Bihar News : हमारा गुणगान नहीं करे मीडिया, आलोचना करना आपका काम, डीएम ने क्यों कही ऐसी बात

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News में Patna के DM डॉ चंद्रशेखर सिंह चर्चा में हैं। वजह है मीडिया की भूमिका पर उनकी तीखी टिपण्णी।

मीडिया की भूमिका एक आलोचक के तौर पर ही अच्छी लगती है : DM (फोटो : RepublicanNews.in)

Patna DM : क्यों सुर्खियों में हैं पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर

एक तरफ जहां सरकारी तंत्र पर मीडिया को मैनेज करने के आरोप लगते रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पटना के डीएम IAS डॉ चंद्रशेखर सिंह का बयान सुर्खियों में है। उन्होंने मीडिया की भूमिका पर जो बातें कहीं वह मिसाल के तौर पर देखी जा रहीं हैं। डीएम ने कहा कि मीडिया की भूमिका एक आलोचक के तौर पर ही अच्छी लगती है। मीडिया की जिम्मेदारी प्रशासन की नाकामियों की आलोचना करना है। ना कि हमारा गुणगान करना।

Watch Video

Patna News : आप हमारा गुणगान मत कीजिए….

शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर पटना के हिंदी भवन में जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया की भूमिका पर तीखी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। ऐसे में यह मीडिया कर्मियों की जिम्मेदारी है कि आम लोगों की समस्याओं को सरकारी तंत्र तक पहुंचाया जाए। हम मीडिया की हर खबर से फीडबैक लेते हैं और उस पर तत्काल कार्रवाई भी करते हैं। डीएम ने मीडिया कर्मियों से कहा कि आपकी भूमिका हमेशा एक आलोचक के रूप में होनी चाहिए। आप हमारा गुणगान करें इसकी जरूरत नहीं है। जब आप जन समस्याओं को हम तक पहुंचाते हैं तो हम उसका समाधान करते हैं।

District Administration Patna : पत्रकारों को समझनी होगी जिम्मेदारी

डिजिटल मीडिया पर बोलते हुए डीएम ने मीडिया कर्मियों को बड़ी जिम्मेदारी का एहसास भी कराया। उन्होंने कहा कि यह प्रतिस्पर्धा का दौर है। मीडिया कर्मियों के बीच खबरों के प्रसारण को लेकर प्रतिस्पर्धा चलती है। ऐसे में मीडिया कर्मियों के लिए खबर के प्रसारण के लिए प्रतीक्षा करना संभव नहीं होता। इसलिए हमारी कोशिश होती है कि प्रशासन का पक्ष जल्द से जल्द मीडिया के माध्यम से आम लोगों के बीच पहुंचे। ताकि किसी भी तरह की गलत सूचना जनता में प्रसारित न हो। प्रतिस्पर्धा बढ़ने के साथ ही हम सब की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना प्रशासनिक तंत्र से लेकर मीडिया कर्मियों के लिए भी जरूरी है।

Watch Video

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on