Bihar News : पटना में हैरान करने वाली वारदात हुई है। प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी। फिर खुद को भी गोली मार ली।
Bihar Crime : पटना में प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने की आत्महत्या
प्रेमी और प्रेमिका काफी देर तक बैठकर बातें कर रहे थे। सब उन्हें एक कपल की तरह ही मान थे थे। बातचीत में दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हुई। फिर अचानक विवाद बढ़ गया। शायद मनमुटाव अपनी दहलीज लांघ चुका था। इसके बाद युवक ने कट्टा निकाला और प्रेमिका की हत्या कर दी। सभी को ऐसा लगा कि वह हत्या कर फरार हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। युवक ने खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौत से मौके पर हड़कंप मच गया है। वारदात पटना के दीघा थाना इलाके में हुई है।
Patna Bihar News : मरीन ड्राइव घूमने आए, फिर हुई वारदात
पटना के दीघा थाना इलाके में मरीन ड्राइव है। मरीन ड्राइव पर कपल्स हमेशा घूमते हैं। शुक्रवार को भी ऐसा ही नजर था। जनार्दन घाट की सीढ़ियों पर एक प्रेमी जोड़ा बैठकर बातें कर रहा था। फिर अचानक खूनी वारदात से वहां हड़कंप मच गया। प्रेमी ने पहले प्रेमिका को शूट किया। इसके बाद खुद को गोली मार ली। दोनों के शव जनार्दन घाट की सीढ़ियों पर मिला है। घटनास्थल पर वह कट्टा भी मिला है जिससे प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की और फिर खुद को गोली मार ली।
Patna Police : मधुबनी का रहने वाला है प्रेमी, वैशाली की है युवती
प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में पुलिस ने मौके से एक बैग बरामद किया है।लड़के का नाम राहुल राज है। वो मधुबनी का रहने वाला है। चश्मदीदों के अनुसार, दोनों काफी देर से दीघा घाट की सीढ़ियों पर बैठे हुए थे। थोड़ी देर बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खुद को गोली मार ली। मौके पर दीघा थाने की पुलिस और अधिकारी भी पहुंचे हैं। सोर्स के अनुसार, मृतक युवती वैशाली के लालगंज इलाके की है।