Bihar News में Begusarai के बेखौफ अपराधियों की दबंगई चर्चा में है। भू माफियाओं का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Begusarai में बेखौफ अपराधियों का तांडव
बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। भू माफियाओं ने कानून को खुली चुनौती देते हुए हथियार के बल पर दबंगई की है। हथियारों से लैस दबंगों ने रंगदारी नहीं देने पर घर के निर्माण कार्य को न सिर्फ रोक दिया है, बल्कि बाउंड्री को तोड़ भी दिया। इस दौरान दबंगों ने हाथ में हथियार लेकर जमीन मालिक को खुलेआम धमकी भी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ितों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। यह मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है।।
हथियार से खुलेआम फायरिंग, परिवार की पिटाई
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखा जा रहा है कि आधा दर्जन की संख्या में दबंगों द्वारा बाउंड्री तोड़ा जा रहा है। हाथ में हथियार लेकर मारपीट की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की है। दबंगों ने लाठी-डंडे से पूरे परिवार की पिटाई भी की है। अपराधियों के द्वारा इस हमले में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
3 कट्ठा जमीन या रंगदारी दो, वरना मकान नहीं बनेगा
बाउंड्री तोड़ने के दौरान अपराधियों का गोलीबारी का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव के महेश्वर सिंह और रंजीत सिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद है। इस मामले में पीड़ित महेश्वर सिंह के परिवार ने बताया कि वह अपने जमीन पर घर बना रहे थे। लेकिन अपराधियों का कहना है कि या तो मेरे नाम से तीन कट्ठा जमीन दो। नहीं तो रंगदारी टैक्स दो। अगर बात नहीं मानी तो घर बनाने नहीं दिया जाएगा। जब पीड़ित के द्वारा इसका विरोध किया गया और रंगदारी देने में और समर्थता जताई गई तो आरोपी उसके घर के सामने आकर बवाल करने लगे। जमकर गोलीबारी की गई।
Police की कार्यशैली पर उठे सवाल, खोखा बरामद
वीडियो में करीब 10 से 15 की संख्या में अपराधी साफ देखे जा रहे हैं। कई लोगों के हाथ में हथियार भी हैं। पीड़ितों का कहना है पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। बावजूद पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजा यह हुआ कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद में बाउंड्री तोड़ने और फायरिंग की सूचना मिली थी। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है। मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।