Bihar News : अंसारी ने पत्नी नासरीन व बेटी अलीशा को मार डाला, फिर गला रेता, दिल दहलाने वाली वारदात की वजह क्या है

रिपब्लिकन न्यूज, जमुई

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में दिल दहलाने वाली ऐसी वारदात जिसमें पति ने पत्नी और बच्ची की हत्या कर दी। फिर खुद का गला रेत डाला।

अंसारी ने पत्नी व बेटी को मार डाला

सनसनीखेज वारदात से हैरत में लोग

एक घर से चीखने की आवाज आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि घर के अंदर किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। जब तक लोग पहुंचे तब तक घर के अंदर दो लाशें बिछ चुकी थी। यह लाश थी नासरीन और उसकी बेटी अलीशा की। वहीं पर नासरीन का पति ओलायत अंसारी खून से लथपथ पड़ा था। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। अबतक की तफ्तीश में इस बात का खुलासा हुआ है की अंसारी ने ही अपनी पत्नी नासरीन और बेटी अलीशा की हत्या की है। इसके बाद खुद का गला भी रेता है। हालांकि अंसारी का कहना है कि पहले उसकी पत्नी ने उसके गले पर धारदार हथियार से हमला किया। जवाब में उसने पत्नी और बेटी की हत्या कर दी।

Watch Video

सनकी पति ने कर दी पत्नी व बेटी की हत्या

जमुई में शुक्रवार को एक सनकी पति ने घरेलू विवाद में अपनी ही पत्नी और मासूम बच्ची की गला घोट कर हत्या कर दी। उसने खुद भी अपने गर्दन को तेज धारदार हथियार से रेत लिया। सनकी युवक को पुलिस ने सोनो पीएचसी केंद्र में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए अब युवक को पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घायल सनकी सोनो थाना क्षेत्र के पैलवाजन गांव निवासी अशरफ अंसारी का 30 वर्षीय पुत्र ओलायत अंसारी है। वहीं मृतक महिला ओलायत की पत्नी नासरीन और पुत्री अलीशा है।

पत्नी मुझे मारना चाहती थी, मैंने दोनों को मार डाला

इस वारदात के बाद ओलायत अंसारी ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उसने कहा कि उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। दोनों के बीच मारपीट हुई। मारपीट के दौरान पत्नी ने ही मेरे गर्दन पर चाकू से वार कर दिया और कहा कि तुझे जान से मार देंगे। जिसके बाद गुस्से में आकर मैंने दुपट्टे से बच्ची और पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी। सोनो थाना के एसआई चंद्रदेव महतो ने बताया कि मां और बेटी की हत्या हुई है। आरोपी युवक का इलाज करवाया जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on