Bihar News में एक मुख्य पार्षद का वीडियो वायरल है। बार बालाओं को देख खुद पर कंट्रोल खो देने वाले मुख्य पार्षद चर्चा में हैं।
Viral Video : भोजपुरी पर डांस, गोद में बार बालाएं
बार बालाएं डांस कर रहीं हैं। भोजपुरी के ‘मधुर गीत’ बज रहे हैं। एक साथ कई लड़कियों को डांस करता देख सब आनंदित हैं। इसी बीच एक नेता जी भी बेहद उत्तेजित हैं। उत्तेजना ऐसी कि बार बालाओं को अपनी गोद में बैठा लिया। फिर झूमने लगे। वीडियो में नजर आ रहे नेता जी मुख्य पार्षद हैं। मर्यादाओं की सीमा लांघने वाले मुख्य पार्षद का नाम सैफ अली है। वीडियो मुजफ्फरपुर से सामने आया है।
Muzaffarpur News : मुख्य पार्षद का वीडियो वायरल
मुजफ्फरपुर में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत का बताया जा रहा है। इसमें माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत के मुख्य वार्ड पार्षद नजर आ रहे हैं। उनकी गोद में बैठकर बार-बालाओं द्वारा डांस किया जा रहा है।
दलील : मुझे बदनाम करने की साजिश
मुख्य पार्षद सैफ अली ने मीडिया से कहा है कि यह वीडियो लगभग 20 दिन पुराना है। जब हम एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे तो कुछ लोगों के द्वारा जबरन बार-बालाओं को मेरे ऊपर बैठा दिया गया है। यह मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई है। मुख्य पार्षद ने भले ही इसे साजिश करार दे दिया है, लेकिन लोगों का कहना है कि वह खुद वीडियो में बेहद उत्तेजित नजर आ रहे हैं। एक जन प्रतिनिधि का ऐसा आचरण बेहद शर्मनाक है।