Bihar News में दिल दहलाने वाली खबर रोहतास से आई है। यहां आपसी विवाद में एक महिला ने पड़ोसी के बच्चे की हत्या कर दी। फिर गुस्साई भीड़ ने आरोपी महिला को पीट-पीट कर मार डाल।
बिहार में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। रोहतास जिले में एक 3 वर्षीय मासूम की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप पड़ोस की महिला पर है। बच्चे की तलाश में निकले ग्रामीणों ने जब पड़ोसी के घर बच्चे को तलाशने की कोशिश की तो घर का दरवाजा नहीं खोला गया। फिर दरवाजा तोड़ने के बाद बच्चे की लाश बोरे में मिली। गुस्साई भीड़ ने आरोपी महिला की भी हत्या कर दी है।
खेलते हुए गायब हुआ मासूम, शव को बोरा में बंद कर घर में रखा
ग्रामीणों का कहना है कि अगरेर थाना क्षेत्र के अकाशी गांव में जगु सिंह जा तीन वर्षीय पुत्र शिवम् दरवाजे पर खेल रहा था। तभी पड़ोसी दशरथ सिंह की पत्नी चिंता देवी मासूम शिवम् को अपने घर ले गई। फिर घर के अंदर ही बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि शव को बोरा में बंद कर घर में रखा गया था। इस दौरान परिजन एवं ग्रामीण बेहद परेशान थे। बच्चे की तलाश हर तरफ की जा रही थी। आस-पास के घरों में भी खोजबीन शुरू की गई।
दरवाजा खोलने से इनकार, भीड़ हुई उग्र तो लाश को छत से फेंका
घरों में बच्चे की तलाश चल रही थी। तभी ग्रामीण दशरथ सिंह के घर पहुंचे। लेकिन दशरथ सिंह के घर का दरवाजा नहीं खोला गया। घर में ग्रामीणों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई। इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए। आक्रोशित भीड़ आरोपी के दरवाजे तोड़कर घर में प्रवेश करने लगे। इसी बीच आरोपी महिला ने मासूम शिवम् के शव को बोरे में बंद कर छत से फेंक दिया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने महिला के घर को आग के हवाले कर दिया और आरोपी महिला चिंता देवी को पीट-पीट कर मार डाला।
हत्या के बाद भारी बवाल, महिला की लाश छोड़ भागे घर के लोग
घटना के बाद गांव में भारी बवाल हुआ। घंटों तक इलाके में हालात बेकाबू रहे। इस दौरान मृतिका के घरवाले अंधेरे का फायदा उठाकर गांव छोड़ फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कर बच्चे के शव को परिजन को सौंप दिया है। वहीं महिला के परिजन उपलब्ध नहीं होने से शव को शवगृह में रखा है।