Bihar News में खबर सारण से जहां दोस्त और उसके परिजनों पर हत्या कर लाश जलाने की कोशिश का आरोप है।
सारण के सोनपुर में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक की हत्या कर लाश को जलाने की कोशिश की गई है। इस हत्या का आरोप दोस्त और उसके परिजनों पर है। पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला हरिहर नाथ ओपी इलाके का है।
मोनू को बुलाकर ले गया दोस्त, घर में मिली लाश
सोनपुर निवासी अवधेश कुमार सिंह के बेटे नितेश कुमार ने अपने बड़े भाई मोनू कुमार उर्फ निखिल कुमार की हत्या का आरोप लगाया है। हरिहर नाथ ओपी में दर्ज एफआईआर के अनुसार, गुरुवार को मोनू के दोस्त लल्ला कुमार उसे घर से बुलाकर ले गया था। देर रात तक जब मोनू घर नहीं लौटा तब मोनू के पिता अवधेश कुमार सिंह ने लल्ला के घर (अहिरापट्टी, वार्ड संख्या 17) पहुंचकर बेटे के बारे में जानकारी ली। उस समय लल्ला के पिता अरविंद सिंह ने बताया कि मोनू और लल्ला अपने कुछ दोस्तों के साथ कहीं घूमने गए हैं। इसके बाद मोनू के पिता वापस घर लौट आए। शुक्रवार की सुबह उन्हें ग्रामीणों ने जानकारी दी कि आपके बेटे की हत्या कर दी गई है और लाश लल्ला के घर में है। जब मृतक मोनू के परिजन मौके पर पहुंचे तो मोनू की लाश फर्श पड़ मिली। बगल में रखा पलंग जला हुआ मिला। मृतक के भाई नितेश ने पुलिस को बताया है कि उसके भाई की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए लाश को जलाने की कोशिश की गई है। नितेश के बयान पर लल्ला कुमार, उसके भाई नितिन कुमार और पिता अरविंद सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
हरिहर नाथ ओपी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल पर एक पलंग जला हुआ पाया गया है। मृतक के शरीर पर भी जलने के कुछ निशान मिले हैं। हालांकि मौत के कारण का खुलासा अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया है या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।