Bihar News में बेलगाम अपराध फिर सुर्खियों में है। आभूषण कारोबारी की लाश जमीन में दफन कर दी गई थी।
Khagaria News : दो दिनों से लापता कारोबारी की लाश बरामद
लापता आभूषण कारोबारी की लाश मिल गई है। दो दिनों से जिसकी तलाश चल रही थी उसकी लाश जमीन खोड़कर बरामद की गई। खगड़िया के गंगौर सहायक थाना इलाके के भदास चौक स्थित ज्वेलर्स शॉप के मालिक अंजेश साह का शव बरामद हुआ है। कारोबारी पिछले दो दिनों से लापता था। परिजनों ने व्यापारिक दुश्मनी में हत्या होने की आशंका जाहिर की है। मृतक के शरीर पर जख्म के निशान हैं।आशंका है कि चाकू से गोदकर उसकी हत्या की गई है।
Bihar Police ने मोबाइल CDR से निकाला क्लू
कारोबारी की हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी मच गई है।मृतक के परिजनों का कहना है कि बीते 3 नवंबर से वह लापता था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस से इसकी शिकायत की गई।पुलिस ने मोबाइल सीडीआर के आधार पर एक शख्स को हिरासत लेकर पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने अंजय साह के हत्या की बात का खुलासा किया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा : Khagaria Police
गिरफ्तार किए गए शख्स से मिली जानकारी के आधार पर जमीन की खुदाई की गई। मौके से कारोबारी का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। वहीं परिजनों का कहना है कि चाकू से पेट पर कई हमले किए गए हैं। चाकू से गोदकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।
1 comment
[…] कारोबारी को मारकर जमीन में गाड़ दिया! […]