Bihar News : पटना में फिर ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक को मारी तीन गोलियां, वारदात से हड़कंप

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News : राजधानी पटना में एक बार फिर खूनी वारदात हुई है। अपराधियों ने एक युवक को खदेड़कर गोली मार दी है।

Bihar Crime News : पटना में फिर खूनी वारदात, युवक को भूना

डीजीपी विनय कुमार के तल्ख तेवर और पटना के एसएसपी अवकाश कुमार के सख्त एक्शन के बावजूद राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम नजर आ रहे हैं। पटना की सड़कों पर गोलियां बरस रही है। मंगलवार को एक बार फिर एक व्यक्ति को खदेड़कर गोली मारी गई है। बाइक सवार अपराधियों ने पटना के रामकृष्ण नगर थाना इलाके में 48 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। उस व्यक्ति को अपराधियों ने तीन गोलियां मारी है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

Patna News : बैक टू बैक मारी तीन गोलियां

रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के चांगर में अपराधियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है। मंगलवार की सुबह स्थानीय निवासी कुंदन को गोली मारी गई है। चश्मदीदों के अनुसार, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। कुंदन को तीन गोलियां मारी गई है। हालांकि पुलिस ने यह साफ नहीं किया है कि कुंदन पर हुए कातिलाना हमले का मकसद क्या है। वारदात के बाद पटना पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है।

IPS Awakash Kumar : दारोगा समेत कई पुलिसकर्मी निलंबित, थानेदारों को नोटिस

पुलिस की लापरवाही पर एसएसपी अवकाश कुमार लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। पिछले 72 घंटे में पटना पुलिस के कई दरोगा समेत अन्य पुलिसकर्मी निलंबित किया जा चुके हैं। इसके अलावा कई थानेदारों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। सोमवार को ही रामकृष्ण नगर थाना इलाके में अपराधियों ने एक खटाल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में हड़ताली मोड़ के समीप स्कार्पियो सवार अपराधियों ने सड़क पर गोलीबारी की थी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on