Bihar News : बिहार में अपराधियों का आतंक है। पटना में एक बार फिर खूनी वारदात हुई है। एक व्यक्ति को गोलियों से भून दिया गया है।
Bihar Crime News : पटना में शख्स को गोलियों से भूना
बिहार में बेलगाम अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। राजधानी पटना में सोमवार को अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से भून दिया। उस व्यक्ति के ऊपर आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां दागी गई। पटना के रामकृष्ण नगर थाना इलाके में हुई इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस के सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे हैं। घायल शख्स की स्थिति नाजुक बनी हुई है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
Patna News : बाइक सवार अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
पटना के रामकृष्ण नगर थाना इलाके में बड़ी आपराधिक घटना हुई है। बाइक सवार अपराधियों ने जगनपुरा इलाके में चंद्रकांत सिंह उर्फ सिंह जी को गोलियों से भून दिया। 55 वर्षीय चंद्रकांत सिंह को सोमवार की सुबह बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारी है। चश्दीदों के अनुसार, अपराधियों ने आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई हैं। चंद्रकांत सिंह को कई गोलियां लगी है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों की शिनाख्त कर ली गई है। वारदात के पीछे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।
Patna Police : परिचित ने ही दिया वारदात को अंजाम
नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी डॉ राम कुमार ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की है। उन्होंने बताया कि तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान जारी है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों की शिनाख्त की गई है। सिटी एसपी पूर्वी ने वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान होने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, किसी परिचित ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल घायल चंद्रकांत सिंह की स्थिति नाजुक बनी हुई है।