Bihar Police : थाने में कैदी ने की आत्महत्या, दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

रिपब्लिकन न्यूज, मोतिहारी

by Jyoti
0 comments

Bihar Police की कार्यशैली फिर से कठघरे में है। थाने के हाजत में कैदी ने फांसी लगा ली। अब इस मामले में दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं।

breaking news bihar news
बिहार से इस समय यह बड़ी खबर सामने आ रही है। फोटो- RepublicanNews.in

Bihar News : थाने के हाजत में कैदी ने दी जान, नप गए पुलिसकर्मी

थाने के हाजत में एक कैदी ने फांसी लगा ली थी। कैदी की आत्महत्या ने पुलिस को कठघरे में खड़ा कर दिया। सवाल ये कि आखिर थाने के हाजत में कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कैसे किया। इस गंभीर मामले की जांच में प्राइमरी तौर पर तीन पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया है। एसपी ने तत्काल तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह मामला पूर्वी चंपारण जिले के रघुनाथपुर थाने से जुड़ा है।

Motihari News : पत्नी से मारपीट के मामले में हुई थी मुन्ना की गिरफ्तारी

5 जनवरी की रात करीब 8:37 बजे रघुनाथपुर थाने के हाजत में एक युवक मुन्ना साह ने आत्महत्या किया था। मुन्ना साह के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी किया गया था। वारंट के आधार पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने लाई थी। मुन्ना पा पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप था। गिरफ्तारी के बाद मुन्ना साह को थाने के हाजत में बंद रखा गया था। अगले दिन उसकी कोर्ट में पेशी होने वाली थी, लेकिन रात में ही उसने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

Motihari Bihar : एसपी ने दरोगा समेत इन तीन पुलिसकर्मी को किया निलंबित

हाजत में बंद कैदी मुन्ना साह के आत्महत्या से पुलिस कठघरे में आ गई। अब एसपी ने इस मामले में दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही, इस घटना की जांच की जा रही है कि कैदी की आत्महत्या में पुलिस की ओर से किस स्तर पर लापहवाही बरती गई। निलंबित पुलिसकर्मियों में दारोगा भीम सिंह, ओडी पदाधिकारी नंदनी कुमारी और हाजत ड्यूटी रहे चौकीदार आलोक कुमार शामिल हैं। इन पुलिसकर्मियों को तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। एसपी ने यह कार्रवाई सदर डीएसपी जितेश पांडेय की जांच रिपोर्ट पर की है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on