क्राइम पेट्राेल सीरीज से प्रेरित हो मां ने बेटी के साथ किया ये काम, गिरफ्तारी के बाद सामने आया सच

बिहार पुलिस ने जिस घर से महिला को गिरफ्तार किया है. वह उसके प्रेमी का है. प्रेमी ने पुलिस को बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि महिला ने बच्ची की हत्या करने के बाद उसके यहां पहुंची है.

by Rishiraj
0 comments

बिहार के मुजफ्फपुर के मिठनपुरा थाने की पुलिस ने रामबाग एफसीआइ गोदाम के पीछे तीन दिन पूर्व ट्रॉली में मिले साढ़े तीन वर्ष की बच्ची मिष्टी का शव के मामले का खुलासा कर लिया है. बच्ची की हत्या उसकी मां काजल कुमारी ने ही की थी. क्राइम पेट्रोल सीरीज से प्रेरित होकर काजल ने सब्जी काटने वाले चाकू से बच्ची का गला रेत दिया. इसके बाद उसके शव को एक लाल रंग के ट्रॉली बैग में भरकर छत से घर के पीछे की ओर फेंक दिया. घर में पसरे खून के धब्बे को पानी से धोया. इसके बाद घर से यह कहकर निकल गयी कि वह मौसी के यहां बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रही है.
पुलिस ने आरोपित काजल कुमारी को रामपुर हरि थाना क्षेत्र स्थित उसके प्रेमी के घर से गिरफ्तार कर लिया है.

सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने सोमवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला ने पूछताछ के क्रम में यह स्वीकार कर लिया है कि बच्ची की हत्या उसी ने की थी. वह अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी, लेकिन प्रेमी का कहना था कि वह बच्ची को नहीं अपनाएगा. वह बच्ची को छोड़कर आने को कह रहा था. इसके बाद काजल ने बच्ची की निर्दयता से हत्या की. उसके शव को भी ठिकाने लगा दिया. सिटी एसपी ने बताया कि घटना के बाद रविवार को बच्ची के पिता के बयान पर महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी.  मिठनपुरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. पुलिस की जांच के क्रम में महिला का अंतिम लोकेशन रामपुर हरि थानाक्षेत्र में मिला था. इसी आधार पर पुलिस ने जांच की और वह पकड़ी गयी.


एक वर्ष से युवक से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
सिटी एसपी ने बताया कि काजल का रामपुर हरि के एक युवक से बीते एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इंस्टाग्राम पर दोनों की पहचान हुई. इसके बाद फोन पर बात शुरू हुई. बात बढ़ी तो दोनों शादी करने को राजी हो गये. युवक का कहना था कि वह शादी तभी करेगा जब वह बच्ची को छोड़कर आएगी. काजल लगातार क्राइम पेट्रोल देखती थी. उसने शादी के बाद अफेयर और बच्ची को ठिकाने लगाने से जुड़े दो-तीन एपिसोड देखा. इसी से प्रेरित होकर उसने बच्ची की निर्मम हत्या कर दी.


घर से चाकू बरामद, बेसिन में चाकू साफ करने के मिले साक्ष्य
काजल ने बच्ची की हत्या के बाद साक्ष्य को मिटाने की पूरी कोशिश की. उसने खून के धब्बों को पानी से धो दिया. यहां तक जिस चाकू से बच्ची का गला रेता. उसे बेसिन में साफ किया. फॉरेंसिक टीम को चाकू और बेसिन से भी खून के अंश मिले. वहीं कमरे में फर्श पर, सीढ़ी पर जगह-जगह खून का धब्बा मिला. साथ बेडसीट और कपड़ा जिससे खून को पोंछने की कोशिश की गयी थी, वह घटनास्थल से बरामद हुआ. काजल ने खुद पुलिस के सामने यह बात स्वीकार भी की है.


प्रेमी को नहीं थी बच्ची की हत्या की जानकारी
पुलिस ने जिस घर से महिला को गिरफ्तार किया है. वह उसके प्रेमी का है. प्रेमी ने पुलिस को बताया कि उसे जानकारी ही नहीं थी कि महिला बच्ची की हत्या के बाद उसके यहां पहुंची है. पुलिस ने कई बिंदुओं पर महिला के प्रेमी से भी बात की है.

दो घंटे में हत्या से लेकर शव को लगा दिया ठिकाने
बच्ची की हत्या से लेकर उसके शव को ठिकाना लगाने और घर से खून के धब्बे को साफ करने के पूरे मामले को महिला ने अकेले दो घंटे के भीतर अंजाम दिया. जिस समय बच्ची की हत्या की गयी. उसके निचले तल पर रहने वाली वृद्ध महिला बच्चे को दिखाने अस्पताल गयी थी. घर में कोई नहीं था. इसका फायदा उठा उसने दोपहर 1.30 से 3.30 के बीच हत्या की. 

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on