India News में खबर राज्यसभा चुनाव से जुड़ी हुई। बीजेपी ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
बैठक के बाद नाम पर अंतिम मुहर लग गई
देश के 7 राज्यों की 10 राज्यसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पार्टी की बैठक के बाद नाम पर अंतिम मुहर लग गई है। चुनाव के लिए नामांकन का 21 अगस्त को आखिरी दिन है। इससे ठीक पहले बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बिहार में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। मनन कुमार मिश्रा को बिहार से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है।