Bihar News : एक दिन पहले युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होता है। अगले ही दिन उसकी मौत हो जाती है। पुलिस मौत को हादसा बताकर फाइल बंद कर सकती है। अगर आप भी वीडियो देख लें तो कहेंगे कि यह बलात्कार से भी घिनौना है! लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में हम इन चार दरिंदों के लिए फांसी मांगते हैं। देखना है कि आपके लिए यह क्या है?
Bihar News : सीएम नीतीश कुमार और महिला आयोग आंखें खोलें
Bihar Police : वीडियो वायरल होने के बाद युवती की मौत, पुलिस क्या करेगी?
हम, यानी मीडिया… लोकतंत्र का चौथा खंभा कहे जाते हैं। आज यह खबर लिखने के पहले वीडियो देखते हुए रूह कांप जा रही थी। खासकर, तब जब पता चला कि इस वीडियो के फिल्माये जाने के अगले दिन लड़की की मौत हो गई। मौत, इसलिए लिखना पड़ रहा है क्योंकि पुलिस उसी अंदाज में जा रही है। इसे चापाकल से गिरकर सामान्य हादसे में मौत बताया जा रहा है। पुलिस उसे कैसे भी मैनेज करे, लोकतंत्र के चौथे खंभे की अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए रिपब्लिकन न्यूज़ (RepublicanNews.in) इस वीडियो में बलात्कार से भी ज्यादा घिनौना कृत्य करते दो लोगों और उसका वीडियो बनाते बाकी दो के लिए मौत तक लटकाए जाने (To be hanged till death) की मांग करता है।
वीडियो हम शेयर नहीं कर सकते, लेकिन अगर आपने वह देखा होगा और आपके अंदर मानव की आत्मा होगी तो आप भी यही मांगेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दो दिन बाद जिस मधेपुरा में प्रगति यात्रा करनी है, वहीं का यह वीडियो है। उन्हें तो दो दिन पहले ही आंखें खोल लेनी चाहिए। राष्ट्रीय महिला आयोग को उससे भी जल्दी।
Nitish Kumar : प्रगति यात्रा शुरू करने के पहले कार्रवाई की मांग क्यों? समझें यहां
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 30 जनवरी को मधेपुरा में प्रगति यात्रा के लिए जा रहे हैं। यह वीडियो मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र का है। जिस लड़की का वीडियो है, उसकी 26 जनवरी को कथित तौर पर नहाने के दौरान चापाकल के पास पैर फिसलने से मौत हो चुकी है। वह खुद तो फरियाद करेगी नहीं, परिवार वाले चेहरा छिपाए रखने के लिए इसे आत्महत्या या आत्महत्या के लिए प्रेरित करने आदि का भी केस नहीं कर रहे हैं। मतलब, पुलिस के पास आसान रास्ता है फाइल बंद करने का। यह इज्जत के नाम पर या गवाही के डर से की गई हत्या भी हुई तो कुछ चौंकाने वाला नहीं है।
वैसे, यह वीडियो सारी गवाही खुद दे रहा है। वीडियो वायरल है, इसलिए पुलिस के पास भी है। किसी बलात्कार केस में जो हो सकता है, उससे कमजोर धाराएं लगाने लायक वीडियो नहीं है। इसलिए, प्रगति यात्रा शुरू करने के पहले सीएम नीतीश कुमार को इसपर संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस जिनकी पहचान कराने की बात कर रही है, वह इस वीडियो से ली गई तस्वीर में इतना साफ-साफ नजर आ रहे हैं कि अगर किसी बड़े आदमी का मामला होता तो अबतक सलाखों के पीछे होते।
Madhepura Viral Video : वह किसी के साथ कैसे भी थी, यह फैसला लेकर ऐसी करतूतवी
जिस लड़की की संदेहास्पद मौत हुई है, उसका वीडियो क्या है… यह हम बता सकते हैं। वह अपने से ज्यादा उम्र के एक युवक के साथ बाइक से निकली थी। कहा जा रहा है कि वह रिश्ते में चाचा है और लड़की परीक्षा देने के लिए जा रही थी। खैर, वीडियो में यह चार दरिंदे जो बोल रहे हैं- उसी पर भरोसा करते हैं। इन चारों के अनुसार यह लड़की उस युवक के साथ बाइक से जाते समय नहर के किनारे आपत्तिजनक स्थिति में थी।
इसका प्रमाण वीडियो में नहीं है, क्योंकि वीडियो में साफ दिख रहा है इनमें से दो युवक उस लड़की को घास पर लिटाकर उसके बाहरी और अंदरूनी कपड़े खींच रहे हैं, ताकि उसका वीडियो बनाया जा सके। वह गिड़गिड़ा रही है, लेकिन मोबाइल लिए दो युवक बेशर्मी से जूम कर उसका वीडियो बना रहे हैं। उससे माफी भी मंगवा रहे हैं, हालांकि किस बात की- पता नहीं चल रहा। वीडियो को शेयर करते समय बीच-बीच में भोजपुरी द्विअर्थी गाने लगाए गए हैं और इसमें वीडियो की तारीख 25 जनवरी बताई गई है। उन चार युवकों की दबंगई ऐसी है कि उन्हें ऐसा जघन्य अपराध करने और उसका वीडियो बनाने में तो शर्म नहीं ही आई, वायरल करते समय यह भी लिखा- “मजेदार वीडियो को अंत तक देखें।”
हम कहते हैं- उसका निजी संबंध किसी से कैसा भी हो, यह चार युवक इस तरह फैसला लेकर ऐसी जघन्य सजा देने वाले कौन हैं?
Madhepura Police : नहाने के दौरान गिरने से मौत का दावा
युवती की मौत की तफ्तीश के बीच स्थानीय लोगों का बयान बेहद चौंकाने वाला है। ग्रामीण मो. वसी ने पुलिस को बयान दिया है- “जानकारी मिली थी कि लड़की की तबीयत नहाने के दौरान अचानक बिगड़ गई। चापाकल पर नहाते समय वह चक्कर खाकर गिर पड़ी और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। रविवार शाम चार बजे लड़की को दफना दिया गया। वीडियो वायरल के बारे में जानकारी नहीं है।” ऐसे बयान को आधार नहीं बनाकर पुलिस फिलहाल वायरल वीडियो की जांच की बात भी कह रही और यह भी कह रही कि विदेश में काम करने वाले लड़की के अब्बा या उसके किसी परिजन की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। सवाल यह भी है कि कहीं परिजनों ने ही बेइज्जती के नाम पर उसे धक्का देकर तो नहीं मार दिया? या, वह लड़की शिकायत लेकर पुलिस तक नहीं पहुंच जाए, इसके लिए आसपास रहने वाले उन दबंगों ने उसके सिर पर वार कर मार तो नहीं दिया?
जांच का आदेश सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक को दिया गया है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने इस घटना को लेकर अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो बनाने और वायरल करने वालों की तलाश कर रही है। अपील की है कि इस संवेदनशील मामले में जल्दबाजी में निष्कर्ष तक न पहुंचें और जांच में सहयोग करें।
प्रवेंद्र भारती, मधेपुरा एएसपी
5 comments
यह लोमहर्षक घटना सुशासन का दावा करने वाली बिहार सरकार के लिए काला धब्बा है। 😞
[…] इसकी पहली खबर में पूरी जानकारी यहां क्लिक कर पढ़… […]
[…] दिन युवती की मौत हो जाने के मामले में रिपब्लिकन न्यूज़ की मुहिम का असर सामने आ रहा है। पुलिस ने मृत […]
[…] […]
[…] […]