Bihar News में खबर Bihar में बेलगाम Crime से जुड़ी हुई।
बेलगाम अपराध, दिनदहाड़े वारदात
बिहार में बेलगाम अपराध के बीच एक बार फिर अपराधियों ने ज्वेलरी शोरूम में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चार अपराधियों ने मिलकर तनिष्क ज्वैलरी शोरूम से करोड़ों रुपए के जेवर लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़ी ही आसानी से फरार भी हो गए। बड़ी बात यह है कि यह पूरी वारदात दिनदहाड़े हुई है। भागने के दौरान एक अपराधी का हथियार गिर गया, जिसे एक ई रिक्शा चालक लेकर फरार हो गया। यह बड़ी वारदात पूर्णिया में हुई है।
दिनदहाड़े वारदात : करोड़ों के जेवर की लूट
पूर्णिया के तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने तनिष्क शोरूम में घुसकर करोड़ों के जेवर लूट लिए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फोर्ड कंपनी की ओर से भाग निकले। इस दौरान एक अपराधी का बाइक और असंतुलित होकर गिर गया। हालांकि अपराधी इसके बावजूद वहां से फरार हो गया।
पिस्टल लेकर भागा रिक्शा चालक, एसपी पहुंचे
चश्मदीदों का कहना है कि भगाने के दौरान एक अपराधी का पिस्टल सड़क पर ही गिर गया। तभी वहां से गुजर रहे एक ई रिक्शा चालक ने पिस्टल उठाया और वह भी फरार हो गया। वारदात के बाद जिले के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा समेत तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। विपक्ष के बेलगाम अपराध के आरोपों के बीच बिहार में तनिष्क शोरूम जैसे ज्वेलरी शॉप में लूट की इस वारदात को अंजाम देकर अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस की साख पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।