Bihar News : गजब…डीजीपी आवास से 200 मीटर की दूरी पर ज्वेलरी शो रूम में लूट, पटना में बड़ा कांड

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News में बेखौफ अपराधियों की करतूत चर्चा में है। कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए पटना में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।

डीजीपी आलोक राज के घर के समीप तनिष्क ज्वेलरी शो रूम में लूट

Bihar News : पटना में ज्वेलरी शॉप को लूटा

बिहार में बेखौफ अपराधियों के आगे खाकी नतमस्तक है। अपराधियों को ना तो वर्दी का डर है और ना ही कानून का खौफ। यही वजह है कि बेलगाम अपराधियों ने इस बार डीजीपी साहब के आवास के समीप ही लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यह सनसनीखेज घटना पटना के कंकड़बाग थाना इलाके में हुई है। शनिवार की रात बेखौफ अपराधियों ने कंकड़बाग थाना इलाके में स्थित एक ज्वेलरी शोरूम को अपना निशाना बनाया। महज एक मिनट 40 सेकंड के अंदर अपराधियों ने साढ़े 3 लाख की ज्वेलरी लूट ली। इसके अलावा 6 कर्मियों का मोबाइल फोन लेकर भी फरार हो गए। इस घटना ने पटना पुलिस के दावों की बखियां उधेड़ दी है।

Patna Police : बेखौफ अपराधियों का हौसला बुलंद, लूट कर निकल गए अपराधी

शनिवार की रात कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कॉलोनी मोड़ स्थित तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। चार की संख्या में रहे अपराधी पहले ग्राहक बनकर शो रूम में घुसे और फिर लूटपाट की। कहा जा रहा है कि महज एक मिनट 40 सेकंड के अंदर ही अपराधियों ने साढे तीन लाख रुपए की ज्वेलरी और 6 कर्मियों के मोबाइल फोन लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़े ही आराम से फरार हो गए। यह उस राजधानी पटना की घटना है जहां की पुलिस चुस्त सुरक्षा का दावा करते नहीं थकती है।

Watch Video

DGP Alok Raj के घर के समीप वारदात

बड़ी बात यह है कि लूट की इस घटना को जहां पर अंजाम दिया गया है वहां से महज 200 मीटर की दूरी पर डीजीपी आलोक राज का आवास है। अमूमन डीजीपी आलोक राज इसी आवास में रहते हैं। लिहाजा इस इलाके सुरक्षा के विशेष इंतजाम भी देखने को मिलते हैं। लेकिन डीजीपी आवास के समीप लूट की वारदात को अंजाम देकर अपराधियों ने यह साबित कर दिया कि उन्हें किसी का खौफ नहीं है। यही वजह है कि पटना में अपराधियों के बेलगाम होने को लेकर लगातार पटना पुलिस पर सवाल उठते रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on