Bihar News : आखिरी दिन एंजॉय कर लो… 24 घंटे में खेल खत्म, पप्पू यादव को भेजा धमाके का वीडियो

रिपब्लिकन न्यूज, पूर्णिया

by Jyoti
1 comment

Bihar News में एक बार फिर पप्पू यादव सुर्खियों में हैं। लॉरेंस गैंग के नाम पर उन्हें आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी गई है।

तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे (फोटो : RepublicanNews.in)

Pappu Yadav…तुम्हारे पास आखिरी 24 घंटे

तुम्हारे पास जिंदगी के आखिरी 24 घंटे हैं। एंजॉय कर लो। हम तुम्हारी हत्या कर देंगे। पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी है। व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा है। मैसेज में कहा है कि हमारी तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं। तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। तुझे हैप्पी बर्थडे लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से।

Watch Video

Lawrence Bishnoi गैंग के नाम पर Pakistan से आया कॉल

पप्पू यादव को जिस नंबर से धमकी आई है वह पाकिस्तान का है। +92 336 0968377 नंबर से धमकी वाला मैसेज भेजा गया है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए 7 सेकेंड का धमाके से जुड़ा एक वीडियो भी सांसद के मोबाइल नंबर पर भेजा है। इस मैसेज के बाद से पूर्णिया में सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Purnia News : मैं डरने वाला नहीं, लड़ने वाला हूं

पप्पू यादव फिलहाल पूर्णिया में ही हैं। सिक्योरिटी मशीन से चेकिंग के बाद ही किसी को भी अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। सांसद पप्पू यादव ने कहा मैं धमकियों के बावजूद लोगों से मिल रहा हूं। धमकी देने वाले ने फोन पर कहा आज रात दो बार बचे हो तुम। मैं चाहता हूं कि इस देश को बचाने और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए हर बार मरने की तैयार हूं। देश को बांटने वाली ताकतों से लोकतंत्र को बचाने से मैं किसी भी कीमत पर नहीं डरने वाला। मैं लड़ने और मरने वाला हूं।

Watch Video

दोस्त ने गिफ्ट किया है Land Cruiser

सांसद को बार-बार मिल रही धमकियों को देखते हुए उनके दोस्त ने हाल ही में 2.5 करोड़ की बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कार गिफ्ट किया है। हालांकि इसके ठीक अगले दिन ही उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। पाकिस्तान से आए धमकी से भरे ऑडियो कॉल में 5 करोड़ की डिमांड की जा चुकी है।

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on