Bihar News : जमीन कारोबार में डबल मर्डर के बाद निकला रजिस्टर टू, मंत्री का एक्शन, अंचल कार्यालय की जांच के आदेश

रिपब्लिकन न्यूज, पटना/मुजफ्फरपुर

by Jyoti
0 comments

Bihar News : जमीन के लिए खूनी रंजिश में दो लोगों की हत्या हुई। वारदात के बाद सरकारी दस्तावेज सामने आए। मंत्री तक इसकी खबर पहुंची। अब मंत्री ने अंचल कार्यालय के जांच के आदेश दिए हैं।

Bhumi Bihar Minister sanjay saraogi land bihar news

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में भू माफियाओं का आतंक, डबल मर्डर

बिहार के मुजफ्फरपुर में हुए डबल मर्डर के बाद भू माफियाओं की दबंगई खुलकर सामने आ गई है। जमीन कारोबारी जावेद और उसके सहयोगी राजू साह की हत्या के बाद उनकी स्कूटी से भारी मात्रा में दाखिल-खारिज समेत राजस्व से संबंधित विभिन्न कागजात की बरामदगी हुई थी। जावेद के निजी कार्यालय से कई हल्का कर्मचारियों के सरकारी डोंगल समेत रजिस्टर टू का मूल दस्तावेज भी बरामद होने की बात सामने आई है। पुलिस ने अंचल कार्यालय के तीन कर्मचारियों समेत दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। तफ्तीश में पता चला है कि जावेद का कई वर्षों से मुशहरी अंचल कार्यालय पर दबदबा था। वह लोगों से काम कराने के एवज में मोटी रकम वसूलता था। इसकी शिकायत निगरानी विभाग में भी की गई थी। वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी से मामले की जांच की मांग की। मंत्री ने विभाग के अपर मुख्य सचिव को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Muzaffarpur News : हत्या के बाद मंत्री संजय सरावगी ने दिए जांच का आदेश

राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने मुजफ्फरपुर के मुशहरी अंचल कार्यालय के कार्यों में दलालों के दखल की जानकारी आम लोगों से मिलने पर पूरे मामले की जांच का निदेश विभागीय अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को दिया है। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट एक पखवाड़े के भीतर मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी से मांगी है। मंत्री संजय सरावगी शनिवार को राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। इस दौरान आमलोगों समेत कई पार्टी कार्यकर्ताओं से मुशहरी अंचल कार्यालय की कार्यप्रणाली और वहां दलालों के दखल की शिकायत मिली। इसके बाद मंत्री सरावगी ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसीएस से बात कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Sanjay Saraogi : जमीन कारोबारी जावेद और राजू की हत्या के बाद खुली पोल

मुजफ्फरपुर के शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम को जमीन कारोबारी जावेद और उसके सहयोगी राजू साह की हत्या के बाद उनकी स्कूटी से भारी मात्रा में दाखिल-खारिज समेत राजस्व से संबंधित विभिन्न कागजात की बरामदगी हुई थी। जावेद के निजी कार्यालय से कई हल्का कर्मचारियों के सरकारी डोंगल समेत रजिस्टर टू का मूल दस्तावेज भी बरामद होने की बात सामने आई है। इसके बाद पुलिस अंचल कार्यालय के तीन कर्मचारियों समेत दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। प्रारंभिक जांच में ये भी पता चला है कि दोनों स्थानीय हल्का कार्यालय से ही निकलकर चाय पीने जिला स्कूल के गेट पर पहुंचे थे। इसी दौरान चाय दुकान पर मौजूद कुछ लोगों से उनका विवाद के पश्चात हाथापाई भी हुई थी। इसी के कुछ देर बाद बाइक सवार अपराधी पहुंचे और दोनों पर अंधाधुंध गोली चला दी थी। इस घटना में दोनों की मौत हो गई थी। पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि जावेद का कई वर्षों से मुशहरी अंचल कार्यालय पर दबदबा था। वह लोगों से काम कराने के एवज में मोटी रकम वसूलता था। इसकी शिकायत निगरानी विभाग में भी की गई थी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on