Bihar News : बिहार में अपराधी अब हथियार के बल पर अपहरण तक करने से नहीं हिचक रहे। बेगूसराय में हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक का अपहरण किया। ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई। वारदात के 18 घंटे बाद भी अपहृत युवक को पुलिस बरामद नहीं कर सकी है।
Bihar Crime News : बेगूसराय में हथियार के बल पर अपहरण, ताबड़तोड़ फायरिंग
बिहार में कानून व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। यही वजह है कि जंगल राज की तरह हथियार के बल पर अपहरण कांड को भी अंजाम दिया जा रहा है। बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से शनिवार की शाम अपहृत हुए बीस सूत्री सदस्य राकेश कुमार उर्फ विकास के अपहरण को करीब 18 घंटे बीत चुके हैं। पुलिस के दावों के अनुसार, कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शनिवार की रात शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन रविवार की दोपहर तक चल रहा है। लेकिन अपहृत राकेश उर्फ विकास का कोई सुराग नहीं मिल सका है। अपहरण के दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है। बेगूसराय पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन हथियार के बल पर हुए अपहरण कांड से लोग दहशत में हैं।
Begusarai News : बीस सूत्री सदस्य को उठा ले गए अपराधी
शनिवार की देर शाम करीब 7.30 बजे हथियारबंद अपराधियों ने साहेबपुर कमाल थाना इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। अंधाधुंध फायरिंग करते हुए अपराधियों ने संदलपुर निवासी इंद्रदेव शाह के पुत्र बस सूत्री सदस्य राकेश उर्फ विकास को किडनैप कर लिया। ग्रामीणों के अनुसार, वारदात के दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग करते हुए घर से करीब 100 मीटर दूरी पर मौजूद राकेश उर्फ विकास को अपराधी उठा कर ले गए। वारदात की सूचना के बाद बेगूसराय के एसपी मनीष घटनास्थल पर पहुंचे। सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। दियारा इलाके में तलाशी अभियान चला। लेकिन रविवार की दोपहर तक अपहृत राकेश कुमार उर्फ विकास का कोई सुराग नहीं मिल सका।
Begusarai Bihar : गुस्से में ग्रामीण, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
परिजनों ने राकेश उर्फ विकास के हत्या की आशंका जताई है। बेखौफ अपराधियों की इस करतूत से ग्रामीण बेहद नाराज हैं। शनिवार को पुलिसिया कार्यशैली के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का किया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। साहेबपुर कमल थानेदार के निलंबन की मांग भी उठी। आक्रोशित लोगों ने 28 मई को जिला समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
Bihar Crime : बैक टू बैक मर्डर, बेलगाम हुए अपराधी
साहेबपुर कमाल थाना इलाके में बेखौफ अपराधी लगातार खूनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में अपराधियों ने पश्चिमी पंचायत निवासी मोहम्मद इश्तियाक को गोली मार दी थी। इसके अलावा समस्तीपुर पंचायत के सैदपुर निवासी समरजीत कुमार की भी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने पंचवीर की महिला सबिया खातून की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। लगातार हो रही हत्याओं से ग्रामीण बेहद आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह राकेश उर्फ विकास के अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया, वह अपराधियों के मनोबल को जग जाहिर कर रहा है। बेगूसराय पुलिस के अनुसार, राकेश के अपहरण में साहेबपुर कमाल का ज्ञानटोल निवासी डब्लू यादव शामिल है। डब्लू यादव शनिवार को राकेश के घर पर पहुंचा और हंगामा करने लगा। इस दौरान उसके पास हथियार भी मौजूद था। जब राकेश ने इसका विरोध किया तो डब्लू यादव ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे गंगा किनारे ले गया। पुलिस ने कहा है कि राकेश की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।