Bihar News : बेगूसराय में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, मेला से अगवा कर वारदात, कठघरे में पुलिस

रिपब्लिकन न्यूज, बेगूसराय

by Jyoti
0 comments

Bihar News में Begusarai से शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां 8 साल की मासूम के साथ रेप की वारदात हुई है।

दशहरा मेला से अगवा कर बच्ची का बलात्कार (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar Police इतनी चुस्त? बेखौफ घूम रहे थे बलात्कारी

दशहरा के दौरान चुस्त पुलिसिया दावों की बखियां उधेड़ दी गई। एक तरफ जहां बिहार पुलिस ने मेले के दौरान अपराधियों पर नकेल कसने के तमाम दावे किए। वहीं दूसरी तरफ बेगूसराय में एक 8 साल की बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। बच्ची को अगवा कर उसके साथ रेप करने की आशंका है। मेला देखने निकली बच्ची के साथ हुई इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। ऐसे में सवाल बेगूसराय पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं। सवाल यह कि तमाम पुलिसिया दावों के बाद भी आखिर कैसे बच्ची का अपहरण कर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया?

Begusarai में Police के दावों की निकली हवा, मासूम से रेप

बेगूसराय में मासूम के साथ रेप की यह वारदात चकिया थाना इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात ग्रामीणों की सूचना पर चकिया थाना पुलिस ने बच्ची को जयराम चिमनी के पास से बरामद किया गया है। जब बच्ची को बरामद किया गया, तब वह अर्धनग्न और बेहोशी की हालत में थी। उसे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची अपनी बहन और सहेली के साथ रात में मेला देखने गई थी। लेकिन वह नहीं लौटी। दावा किया जा रहा है कि साइकिल सवार एक व्यक्ति उसे उठाकर ले गया और चिमनी के समीप उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।

Watch Video

ICU में भर्ती है पीड़िता, रेप या गैंगरेप?

सदर डीएसपी (टू) भास्कर रंजन का कहना है कि मेडिकल बोर्ड द्वारा बच्ची का मेडिकल किया जा रहा है। फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी की जांच की जा रही है। मेडिकल जांच के बाद ही यह साफ होगा कि बच्ची के साथ एक व्यक्ति ने रेप किया है या उसके साथ सामूहिक बलात्कार की घटना हुई है। बच्ची फिलहाल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। वही इस मामले में एसपी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को बरामद किया है। उसके साथ यौन अपराध की घटना की आशंका है। बच्ची को जयराम चिमनी भट्ठा के समीप से बरामद किया गया है। FSL की टीम मामले की जांच कर रही है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on