Bihar News : पत्रकार की गोली मार कर हत्या, बाइक रोक कर बातचीत की, फिर सीने में दाग दी गोली

रिपब्लिकन न्यूज, औरंगाबाद

by Jyoti
0 comments

Bihar News : बिहार में बेलगाम अपराधियों ने एक पत्रकार की हत्या कर दी है। यूट्यूब के जरिए गांव- समाज की खबरों को सामने रखने वाले पत्रकार के सीने में गोली दाग दी गई है। हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस कटघरे में खड़ी है।

गाड़ी रोक सीने में दाग दी गोली

Bihar Crime : पत्रकार के सीने में दाग गोली, बिहार में बेलगाम अपराधी

बिहार में बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी है। हर दिन मौत की खबरों पर बवाल मचा है। विपक्ष सदन से सड़क तक हंगामा कर रहा है। डीजीपी से लेकर मुख्य सचिव तक सीएम के सामने तलब किए जा रहे हैं। इसके बावजूद अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। यही वजह है कि बिहार में एक पत्रकार के सीने में गोलियां दाग दी गई है। पत्रकार की गोली मार कर हत्या करने की यह घटना औरंगाबाद से सामने आई है।

Aurangabad News : यूट्यूब के जरिए गांव की खबरें दिखाने वाले रंजीत की हत्या

औरंगाबाद जिले के कुटुंबा में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक पत्रकार की हत्या कर दी। घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा मटपा पथ में कंठी बिगहा मोड़ के पास की है। मृतक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी रामजन्म पासवान के पुत्र रंजीत पासवान के रूप में हुई है। रंजीत औरंगाबाद में चिकित्सक डॉ जन्मेजय कुमार के क्लीनिक में कंपाउंडर का भी काम करता था। वह अपने यूट्यूब चैनल के जरिए गांव की खबरें प्रसारित करता था।

Aurangabad Bihar : गाड़ी रोक कर की बातचीत, फिर मार दी गोली

रंजीत सुबह घर से नाश्ता कर औरंगाबाद जाने के लिए निकला था। पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने उसकी गाड़ी को घटनास्थल के समीप रुकवाया। सड़क किनारे बने एक पुलिया पर बैठकर उससे बातचीत करने लगे। कुछ मिनट बातचीत के बाद अपराधियों ने उसके सीने में गोली दाग दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास खेत में काम कर रहे लोग गोली चलने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। कुटुंबा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on