Bihar Jobs : बिहार के इंटर पास युवाओं के लिए बंपर बहाली आने वाली है। Bihar Police ने इस बहाली का प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया है।
Bihar News : बिहार पुलिस में 4361 पदों पर बहाली का प्रस्ताव
बिहार पुलिस में युवाओं को नौकरी का एक और बेतरीन मौका मिलेगा। इंटरमीडिएट के बाद नौकरी की तलाश करने वालों को जल्द ही बड़ा तोहफा मिल सकता है। बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 4 हजार से अधिक पदों पर बहाली होने वाली है। पुलिस मुख्यालय ने बहाली से संबंधित प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया है। जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।चालक सिपाही के 4361 पदों पर बहाली का प्रस्ताव है।
Recruitment In Bihar Police : गृह विभाग से केन्द्रीय चयन पर्षद के पास जाएगी फाइल
पुलिस मुख्यालय ने चालक सिपाही की बहाली से जुड़ा प्रस्ताव गृह को भेजा है। अब गृह विभाग की ओर से इसकी अधियाचना जल्द केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC) को भेजे जाने की संभावना है। बिहार में चालक सिपाही के पद पर बहाली के लिए इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं को मौका दिया जाता है। इसके साथ ही उन्हें छोटे-बड़े वाहन चलाना आना चाहिए।
Bihar Police : लिखित परीक्षा के बाद देना होगा गाड़ी चलाने का टेस्ट
अधिकारियों के अनुसार, चालक सिपाही की बहाली दो चरणों में होती है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पहले सिपाही की तरह ही लिखित परीक्षा से गुजरना होता है। लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को वाहन चलाने का टेस्ट देना पड़ता है। इसके बाद अंतिम मेधा सूची के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन होता है। खास बात यह है कि बिहार सरकार के अधीन नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। चालक सिपाही में भी यह लागू होगा।