Bihar Police के Headquarters में नए DGP के नाम पर चर्चा तेज है। RS Bhatti 15 अगस्त के बाद जा रहे हैं। कौन होगा अगला डीजीपी?
DGP RS Bhatti जा रहे हैं, रेस में सबसे आगे कौन?
बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी जल्द ही बिहार छोड़कर जा रहे हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर वापस जाने के लिए आरएस भट्टी ने काफी दिनों पहले ही अर्जी दे दी थी। राज्य सरकार की ओर से इस अर्जी को स्वीकृति भी मिल चुकी है। लिहाजा अब बिहार में नए डीजीपी की तलाश तेज हो गई है। बिहार का ब्यूरोक्रेसी लॉबी नए डीजीपी के नाम पर जल्द ही मुहर लगाने की तैयारी भी कर चुका है। कुछ दिनों पहले तक डीजीपी की रेस में आईपीएस शोभा अहोतकर और आईपीएस आलोक राज के बीच रेस लगी थी। दावा किया जा रहा था कि शोभा अहोतकर इस रेस में आगे चल रहीं हैं। हालांकि अब यह मामला बदल चुका है। इस रेस में आईपीएस विनय कुमार की न सिर्फ एंट्री हुई है, बल्कि वह सबसे आगे भी पहुंच चुके हैं।
बिहार में बड़ा हादसा, 7 की मौत… क्लिक कर पढ़ें
राजनीतिक दखल ने तोड़ा आरएस भट्टी का दिल
1990 बैच के आईपीएस अधिकारी आरएस भट्टी ने 20 दिसंबर 2022 को बिहार के डीजीपी की कमान संभाली थी। उस समय बिहार में महागठबंधन की सरकार थी। कहा गया कि आरएस भट्टी बीएसएफ से डीजीपी की कुर्सी पर इसलिए आए हैं क्योंकि बिहार में क्राइम कंट्रोल करना जरूरी है। लेकिन योगदान के साथ ही आरएस भट्टी का वह तेवर नहीं दिखा जिस तेवर के लिए वह जाने जाते हैं। राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि सियासी दबाव के चलते आरएस भट्टी ने खुद को सीमित कर लिया। यही वजह है कि सितंबर 2025 तक उनका कार्यकाल होने के बावजूद उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर वापस जाने की अर्जी लगा दी। राज सरकार से इस अर्जी पर हरी झंडी भी मिल चुकी है।
15 अगस्त के बाद जा रहे भट्टी?
आरएस भट्टी के जाने के बाद बिहार के नए डीजीपी कौन होंगे? इस सवाल पर मंथन तेज हो गया है। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद आरएस भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा सकते हैं। लिहाजा डीजीपी के पद के लिए तीन नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा है।
IPS Alok Raj : लॉबी में नहीं बनी बात
सबसे पहला नाम 1989 बैच के आईपीएस आलोक राज का है। विजिलेंस ब्यूरो के डीजी आलोक राज पिछली बार भी डीजीपी बनते-बनते रह गए थे। हालांकि माना यह जा रहा है कि आलोक राज ने खुद को इस रेस से ही दूर कर लिया है। क्योंकि ब्यूरोक्रेसी लॉबी और पॉलिटिकल लॉबी दोनों ही जगह उनके नाम पर सहमति नहीं बन रही है।
IPS Shobha Ahotkar : रेस में सबसे आगे थीं, फिर पिछड़ गईं
आलोक राज के बाद 1990 बैच की आईपीएस शोभा अहोतकर का नाम भी डीजीपी की रेस में शामिल है। कुछ दिनों पहले तक शोभा अहोतकर इस रेस में सबसे आगे चल रहीं थीं। अहोतकर फिलहाल बिहार होमगार्ड और फायर ब्रिगेड की डीजी हैं। आईपीएस विकास विभव के साथ विवाद को लेकर शोभा अहोतकर काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं। ब्यूरोक्रेसी लॉबी से भी शोभा अहोतकर के संबंध अच्छे बताए जाते हैं।
IPS Vinay Kumar : ब्यूरोक्रेसी व पॉलिटिकल लॉबी के पहले पसंद
डीजीपी की इस रेस में आईपीएस विनय कुमार की एंट्री के बाद अब खेल बदलता नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार डीजीपी की रेस में सबसे आगे हैं। बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी विनय कुमार बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी सीआईडी रह चुके हैं। आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले विनय कुमार को सरल स्वभाव के लिए जाना जाता है। बिहार की ब्यूरोक्रेसी लॉबी और पॉलिटिकल लॉबी दोनों ही जगह विनय कुमार के नाम पर सहमति बनती नजर आ रही है।
CM House में दीपक कुमार से मुलाकात
आईपीएस विनय कुमार का इस रेस में आगे निकलना इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि ब्यूरोक्रेटिक लॉबी में उनकी पकड़ काफी अच्छी है। सूत्रों के अनुसार, करीब एक सप्ताह पहले विनय कुमार को सीएम हाउस भी बुलाया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव दीपक कुमार से यहां उनकी मुलाकात हुई थी। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात का मकसद बिहार के डीजीपी पर चल रहे मंथन से ही जुड़ा था। आईपीएस विनय कुमार का सीएम हाउस जाना और सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार से मुलाकात करने की खबर बिहार के ब्यूरोक्रेसी लॉबी में चर्चा का विषय बना है। ऐसे में कयास यह भी लगाया जा रहे हैं कि 15 अगस्त के बाद बिहार के नए डीजीपी की घोषणा कर दी जाएगी।
2 comments
[…] […]
[…] ने 11 अगस्त को ही या साफ कर दिया था कि आरएस भट्टी की विदाई जल्द ही होने वाली है। बुधवार की रात केंद्र […]