Bihar News : आईपीएस शिवदीप लांडे का तबादला किया गया है। गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
Purnia के IG Shivdeep Lande का तबादला
आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा देने वाले कड़क मिजाज अफसर शिवदीप लांडे का तबादला कर दिया गया है। पूर्णिया के पुलिस महानिरीक्षक बदल दिए गए हैं। आईपीएस शिवदीप लांडे अब पूर्णिया के पुलिस महानिरीक्षक नहीं रहे। उनकी जगह भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राकेश राठी को पूर्णिया की कमान सौंप दी गई है।
मुख्यालय भेजे गए शिवदीप लांडे
कुछ दिन पहले भारतीय पुलिस सेवा 2006 बैच के अधिकारी शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उनका इस्तीफा अब तक मंजूर नहीं हुआ है। इस बीच बिहार सरकार के गृह विभाग ने उनके तबादले का आदेश जारी किया है। शिवदीप लांडे को पूर्णिया रेंज के आईजी पद से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है।
राकेश राठी बने पूर्णिया के आईजी
शिवदीप लांडे की जगह 2003 बैच के आईपीएस राकेश राठी को पूर्णिया का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। राकेश राठी इससे पहले पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण के पद को संभाल रहे थे। बुधवार की शाम गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राकेश राठी अब आईजी पूर्णिया होंगे।