Bihar News : फोन पर पैसे की डील करना एक थानेदार पर भारी पड़ गया। आईपीएस कुमार आशीष ने थानेदार को निलंबित कर दिया है।
Saran News : थानेदार विशाल आनंद का ऑडियो वायरल, एसपी डॉ कुमार आशीष ने किया निलंबित
भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीएस कुमार आशीष का एक्शन जारी है। इस बीच एक थानेदार का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सारण के मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विशाल आनंद का एक ऑडियो वायरल हुआ। इस ऑडियो में वह पैसे के लेनदेन की बातचीत कर रहे थे। मामला सामने आने के बाद एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर ग्रामीण एसपी ने ऑडियो के सत्यता की जांच की। जांच के बाद एसपी की अनुशंसा पर डीआईजी ने आरोपी थानेदार को निलंबित कर दिया है।
IPS Kumar Ashish : सारण के मुफस्सिल थानेदार लाइन अटैच, विभागीय कार्यवाही शुरू
सारण के मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक विशाल आनंद का एक ऑडियो वायरल हुआ था। इस ऑडियो में वह पैसे के लेनदेन की बातचीत कर रहे थे। ऑडियो सामने आने के बाद सारण एसपी कुमार आशीष ने मामले की जांच के लिए ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी को निर्देश दिया था। ग्रामीण एसपी की जांच में पुलिस निरीक्षक विशाल आनंद के खिलाफ साक्ष्य सामने आए। रूरल एसपी की रिपोर्ट पर एसपी डॉ कुमार आशीष ने आरोपी थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की थी। SP के अनुशंसा पर सारण रेंज के डीआईजी ने विशाल आनंद को निलंबित कर दिया है। पुलिस निरीक्षक विशाल आनंद को सारण पुलिस केंद्र अटैच करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू की गई है।