Bihar Police का यह चेहरा भी देख लीजिए। एक केस में राहत देने के नाम पर महिला को कमरे में बुलाकर बलात्कार की कोशिश की गई। आरोपी दरोगा के वीडियो सामने आया है।
Bihar News : दरोगा ने की दुष्कर्म की कोशिश, एसपी ने किया निलंबित
बिहार पुलिस के दामन पर बलात्कार की कोशिश का दाग लगा है। एक वीडियो ने पुलिस महकमे का सिर शर्म से झुका दिया है। दरोगा ने एक केस की आरोपी महिला को नोटिस देकर दरोगा में थाने पर बुलाया और फिर केस में राहत देने के नाम पर कमरे में लेकर गया। यहां उसने महिला के साथ रेप करने की कोशिश की। उस महिला ने दरोगा की इस करतूत का वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। एसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है और दरोगा के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। यह मामला समस्तीपुर से सामने आया है।
Samastipur News : केस मैनेज करने के लिए युवती से बलात्कार की कोशिश
समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र से एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमें की नींद उड़ गई है। वीडियो में नजर आ रहा दरोगा मोहम्मद बिलाल खान है। जबकि उसके साथ मौजूद युवती पटोरी थाने के एक केस में आरोपी है। दरोगा ने कुछ दिन पहले पीड़िता को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया था। जब परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे तो दरोगा ने उसे पास के एक मकान में चलकर कैसे मैनेज करने की बात कही। कमरे में काफी देर तक दरोगा और युवती के बीच बातचीत होती रही। दरोगा ने इस दौरान युवती को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की।
Samastipur Police : दरोगा का अश्लील वीडियो देख उड़े होंश, FIR दर्ज
दरोगा की मंशा को भांपते हुए महिला ने अपने मोबाइल से उसका वीडियो शूट करना शुरू कर दिया। बातचीत के दौरान दरोगा बलाल खान ने युवती को केस में राहत देने के लिए बिस्तर पर आने के लिए कहा। वह उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। महिला बार-बार इससे इंकार करती रही। लेकिन दरोगा हवस में डूबा नजर आया। वीडियो सामने आने के बाद समस्तीपुर एसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।