Bihar News : शराब की छापेमारी के दौरान एक की मौत, भीड़ हुई हिंसक, पुलिस बनी बंधक, तोड़फोड़-आगजनी

रिपब्लिकन न्यूज, वैशाली

by Jyoti
0 comments

Bihar News में शराब पर बवाल जारी है। जहरीली शराब से मौत के बाद अब शराब की छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति की मौत पर भड़की भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया है।

छापेमारी करने गई पुलिस को भीड़ ने बनाया बंधक, एक व्यक्ति की मौत (फोटो : RepublicanNews.in)

Vaishali में बड़ा बवाल, तोड़फोड़ व आगजनी

बिहार में के वैशाली में बड़ा बवाल हो गया है। महुआ थाना क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति की मौत के बाद उग्र भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया है। रोड़ेबाजी और तोड़फोड़ के साथ आगजनी भी की गई है। भीड़ ने पुलिस को बंधक भी बना लिया। जलालपुर गगटी पंचायत के जलालपुर गांव (वार्ड 6) में पुलिस द्वारा शराब पिए हुए व्यक्ति को पकड़ने के दौरान एक मजदूर व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद लोगों का गुस्सा इतना भड़क उठा कि पुलिस वाले को बंधक बना लिया। पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ किया गया है।

पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक, भीड़ बेकाबू

मृतक कटहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत करहटिया बुजुर्ग गांव के स्व महावीर पासवान के 50 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र पासवान बताए गए हैं। घटना की सूचना के बाद भारी संख्या में आसपास के कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि लोगों की भीड़ पुलिसकर्मियों को पकड़कर ले जा रही है। उन्हें एक घर के कमरे में बन्द कर दिया गया है। बेकाबू भीड़ के उपद्रव की सूचना के बाद मौके पर महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन सहित आधा दर्जन थाने की पुलिस पहुंचकर लोगों को शांत कराने में जुटी है।

Watch Video

पुलिस को देख भागा, गिरने से हुई मौत : एसपी

वैशाली एसपी हरी किशोर राय ने कहा है कि महुआ थाना प्रातः गश्ती में स०अ०नि० भुनेश्वर राम एवं गश्ती दल के सिपाही को मद्यनिषेध टॉल फ्री नं0-15545 (ETN NO- 272326) से सूचना मिलने पर गश्ती दल ग्राम जलालपुर गंगटी में पहुंची थी। तभी जांच के लिए आए पुलिस वाहन को देखकर एक वृद्ध व्यक्ति भागने लगा। पुलिस एवं व्यक्ति की दूरी 250 मी. के करीब थी। उक्त व्यक्ति भागने के क्रम में गिर गए और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई। इसी को लेकर ग्रामीणों के द्वारा पुलिस बल के साथ मारपीट किया गया एवं सरकारी वाहन पर पत्थरबाजी कर शीशा फोड़ दिया गया है। मारपीट के क्रम में गश्ती दल के एक सिपाही को हल्की चोट आई है। पुलिस बल के आने के बाद स्थिति नियंत्रण में है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on