Bihar News : निगरानी की रेड में करोड़पति निकला DEO निलंबित, पत्नी के नामी स्कूल तक पहुंच गई जांच टीम

रिपब्लिकन न्यूज, बेतिया / पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News में शिक्षा विभाग के अधिकारी के ठिकानों पर चल रही निगरानी की छापेमारी से जुड़ी खबर है। निगरानी की रेड में करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा होने के बाद पूर्वी चंपारण के डीईओ रजनीकांत प्रवीण को निलंबित कर दिया गया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के पास से करोड़ों की संपत्ति बरामद

Vigilance Raid Bihar : भ्रष्ट DEO के ठिकानों पर निगरानी की रेड

बिहार में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शिक्षा विभाग के अफसर के कई ठिकानों पर हुई छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। निगरानी में ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारी के रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई फ्लैट्स के भी कागजात जब्त किए हैं। बिहार विशेष निगरानी इकाई के ADG पंकज कुमार दराद के निर्देश पर हुई इस छापेमारी में पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण पर बड़ा एक्शन हुआ है। दो करोड़ से ज्यादा राशि की बरामदगी के साथ अचल संपत्तियों की जानकारी भी मिली, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने रजनीकांत प्रवीण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Bettiah News : जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास अकूत संपत्ति

शिक्षा विभाग के अधिकारी रजनी कांत प्रवीण के खिलाफ पास आय से अधिक संपति अर्जित मामले में बड़ी करवाई की गई है। बिहार विशेष निगरानी इकाई टीम द्वारा एक साथ उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। बेतिया के DEO रजनीकांत प्रवीण के घर दरभंगा, मधुबनी, बेतिया, समस्तीपुर और कई अन्य ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई की चार टीम के एक साथ धावा बोला है। प्रारंभिक जांच में दो करोड़ रुपए से ज्यादा नगदी बरामदगी के साथ कई अचल सम्पत्ति का खुलासा हुआ है।

West Champaran : डीईओ की पत्नी चला रही प्राइवेट स्कूल, मिले इतने करोड़

DEO रजनीकांत प्रवीण ने वर्ष 2005 से अब तक की अवधि के दौरान अवैध रूप से आपराधिक साजिश को आगे बढ़ाने के लिए लगभग 1,87,23,625/- रुपये की चल और अचल संपत्ति अर्जित की है, जो उनके आय के वैध स्रोत से अधिक है। रजनीकांत प्रवीण बिहार राज्य शिक्षा विभाग के 45वें बैच के अधिकारी हैं। वे वर्ष 2005 में सेवा में आए और दरभंगा, समस्तीपुर और बिहार के कई अन्य जिलों में शिक्षा अधिकारी के रूप में काम किया। उनकी सेवा की कुल अवधि लगभग 19-20 वर्ष है। रजनीकांत प्रवीण की पत्नी सुषमा कुमारी एक संविदा शिक्षिका थीं। उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और वर्तमान में ओपन माइंड बिरला स्कूल, दरभंगा की निदेशक तथा वास्तविक मालिक के रूप में कार्य कर रही हैं। निगरानी को इस बात के सबूत मिले हैं कि रजनीकांत प्रवीण के अवैध रूप से अर्जित धन के वित्तीय निवेश से इस संस्थान को पत्नी चला रही हैं। रजनीकांत प्रवीण और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर पटना, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में कई जमीन तथा फ्लैट हैं, जिनकी कीमत लगभग 2,92,92,225/- रुपये है। रजनीकांत प्रवीण और उनकी पत्नी ने अपनी सेवा अवधि के दौरान कानूनी स्रोतों से लगभग 2,52,00,000/- रुपये की कमाई की है। यह भी आरोप लगाया गया है कि उक्त अवधि के दौरान उनके द्वारा किया गया व्यय लगभग 1,46,31,400/- रुपये है। आरोप है कि अभियुक्त के पास लगभग 2,92,92,225/- रुपये की चल-अचल सम्पत्ति है, जो या तो उसके स्वयं के नाम पर है या उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on