Bihar News में NIA की रेड से जुड़ी बड़ी खबर है। AK 47 को बिहार में बेचने के मामले में नेशनल इन्वेटिगेशन एजेंसी की बड़ी छापेमारी हुई है।
NIA Raids : एके-47 बरामदगी के मामले में मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में एनआईए की छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी बिहार में बड़ी छापेमारी कर रही है। राज्य के मुजफ्फरपुर और हाजीपुर जिले में एनआईए की रेड से हड़कंप मचा है। NIA ने की यह रेड हाईकोर्ट के एक वकील के घर में भी हुई है। एनआईए की टीम में करीब 30 अधिकारी शामिल हैं। इसके साथ ही NIA ने मुजफ्फरपुर के एक मुखिया के घर भी छापेमारी की है। यह रेड नागालैंड से एक-47 लाकर बिहार में बेचने और ब्लैक मनी को जमीन के कारोबार में इन्वेस्ट करने से जुड़ी है।
Hajipur News : नागालैंड से बिहार लाकर बेचा गया अत्याधुनिक AK 47
इस साल 7 मई को बिहार एसटीएफ ने वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर से एक-47 की बरामदगी की थी। इस मामले में गिरफ्तार 3 अपराधियों के पास से कैश भी मिले थे। एक-47 की बरामदगी के मामले में देवमुनि राय और सत्यम को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से एक के 47 के पार्ट्स बरामद हुए थे। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि नागालैंड के दीमापुर निवासी अहमद अंसारी से एक-47 लाकर उसे बिहार में बेचा गया था। मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के मुखिया के बेटे देवमुनि राय ने एक-47 खरीदी थी। एसटीएफ की टीम ने देवमुनि के घर के पास से एक-47 जप्त भी किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस को एनआईए को सौंप दिया गया था।
Muzaffarpur News : हाईकोर्ट वकील के घर NIA की रेड
एनआईए की टीम को तफ्तीश के दौरान इस बात के सबूत मिले कि मुखिया के बेटे देवमुनि और हाजीपुर के रहने वाले सत्यम के द्वारा एक-47 की खरीद-फरोख्त से मिलने वाले पैसा को जमीन के कारोबार में इन्वेस्ट किया जाता है। जमीन के कारोबार के पैसे को इन्वेस्ट करने के लिए हाईकोर्ट के एक वकील का नाम सामने आया है। एनआईए की टीम ने हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित पटना हाईकोर्ट के वकील संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू के मकान में छापेमारी की है। करीब 4 घंटे तक चली छापेमारी में टीम ने जमीन से जुड़े दस्तावेज खंगाले हैं। वकील के पिता अशोक कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया कि दिल्ली से आई टीम ने घर सर्च करने की बात कही। हालांकि उन्हें जांच में कुछ भी नहीं मिला है। टीम वापस चली गई। NIA ने मुजफ्फरपुर में कुढ़नी के मुखिया नंदकिशोर यादव और भोला राय के घर भी करीब 10 घंटे तक छापेमारी की है।