Bihar News : अश्लील वीडियो बनाया, केस में गया जेल, गवाही से पहले प्रेमिका की हत्या, सनसनीखेज वारदात

रिपब्लिकन न्यूज, कटिहार

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में उस सनसनीखेज वारदात की चर्चा है जिसमें अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले प्रेमी ने अब प्रेमिका की हत्या कर दी है।

गवाही से ठीक एक रात पहले अंजलि की हत्या (फोटो : RepublicanNews.in)

प्यार, शक, अश्लील वीडियो, जेल और हत्या

अंजलि ने अमोद से प्रेम किया था। लेकिन अमोद को शक था कि अंजलि किसी और के प्यार में भी पड़ गई है। दोनों के बीच रिश्ते में कड़वाहट आ गई। अमोद ने बदला लेने की ठान ली। उसने प्रेमिका अंजलि के साथ बनाए गए अश्लील वीडियो और फोटो को वायरल कर दिया। लिहाजा अंजलि और उसके परिजनों ने अमोद के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवा दिया। इस केस में अमोद को जेल जाना पड़ा। शुक्रवार को इस केस में अंजली की गवाही होनी थी। लेकिन इससे ठीक पहले कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया। केस में जमानत पर बाहर आए अमोद ने प्रेमिका के कनपटी में गोली दाग दी।

आज होनी थी अंजलि की गवाही

कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात अंजली कुमारी की हत्या कर दी गई। हत्या की इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब अंजलि अपनी मां के साथ बरामदे पर सोई हुई थी। इस हत्याकांड का आरोप अंजलि के प्रेमी अमोद पर है। अंजलि के परिजनों का कहना है कि अमोद ने अंजलि का अश्लील वीडियो वायरल किया था। इस केस में अमोद जेल गया था। वह जमानत पर बाहर आया था। अमोद केस मैनेज करने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। लेकिन अंजलि नहीं मानी। शुक्रवार को अंजलि की गवाही होनी थी। ऐसे में गुरुवार की देर रात जब अंजलि अपनी मां के साथ बरामदे पर सो रही थी तभी अमोद ने घर में घुसकर अंजलि की कनपटी में गोली मार दी। अंजलि की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Watch Video

हत्या की 2 वजह : अंजली से बदला, गवाही से रोकना

ग्रामीणों का कहना है कि अमोद अपनी प्रेमिका अंजलि से बदला लेना चाहता था। उसका दूसरा मकसद अंजलि को कोर्ट में गवाही देने से रोकना भी था। अंजलि की शिकायत पर ही अमोद जेल गया था। जब उसने अंजलि का अश्लील वीडियो वायरल किया था तब अंजलि और उसके परिजनों ने अमोद को सलाखों के पीछे भिजवाया था। अमोद इसका बदला लेना चाहता था। जेल से निकलने के बाद वह अंजलि पर केस मैनेज करने का दबाव तो बना ही रहा था, साथ ही साथ उसके मन में बदले की आग भी जल रही थी। इसलिए उसने गवाही से ठीक एक रात पहले अंजलि की हत्या कर बदला ले लिया और अंजलि को केस में गवाही देने से भी रोक लिया। हालांकि अब अमोद को हत्या के केस में पुलिस तलाश रही है। फिलहाल वह फरार है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on