Bihar News : बिहार में कई आईएएस का तबादला, कुमार रवि भेजे गए सीएम सचिवालय, संजीव हंस का विभाग पाल के हवाले

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में आईएएस के तबादले की खबर है। 4 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है।

बिहार में कई आईएएस का तबादला

पटना कमिश्नर कुमार रवि मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2001 बैच के आईएएस अधिकारी मयंक वरवड़े को मगध प्रमंडल के आय़ुक्त के पद से तबादला करते हुए सरकार ने पटना प्रमंडल का आयुक्त बनाया है। इनकी जगह गया के डीएम त्यागराजन एसएम को मगध प्रमंडल के आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी और पटना के कमिश्नर कुमार रवि का सरकार ने तबादला कर दिया है। विभिन्न विभागों की जिम्मेवारी संभाल रहे कुमार रवि को मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात किया गया है। कुमार रवि के पास बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

संजीव हंस का विभाग पंकज कुमार पाल के हवाले

सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2002 बैच के आईएएस अधिकारी और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को ऊर्जा विभाग और बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इससे पहले आईएएस अधिकारी संजीव हंस के पास ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार था। लेकिन उनके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद सरकार ने पिछले दिनों बिजली विभाग के अतिरिक्त प्रभार से उन्हें मुक्त कर दिया था और उन्हें वापस सामान्य प्रशासन विभाग में बुला लिया था।

Watch Video

वंदना प्रेयषी बनीं उद्योग विभाग की सचिव

भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2003 बैच की आईएएस अधिकारी और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव वंदना प्रेयषी को उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही सरकार ने उन्हें आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार- आइडा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। जबकि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी और ऊर्जा विभाग समेत विभिन्न विभागों में अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात रहे संदीप पौण्डरीक को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है। संजीव पौण्डरीक को इस्पात मंत्रालय में सचिव बनाए जाने के बाद उन्हें विरमित किया गया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on