Bihar : बिहार सरकार को लोकसभा चुनाव की आहट हो गई है। इसे देखते हुए सोमवार को आठ आईएएस समेत प्रशासन-पुलिस के 106 अफसरों का तबादला कर दिया गया।
Transfer News इस समय पूरे बिहार के लिए है
बिहार की नीतीश कुमार सरकार को लोकसभा चुनाव की आहट मिल गई है। सोमवार को बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD Bihar) और गृह विभाग ने एकमुश्त ट्रांसफर आदेश जारी किए। बिहार पुलिस (Bihar Police) सेवा में डीएसपी स्तर के 22 अफसरों का तबादला (Transfer News) आदेश आया। मतलब, 22 डीएसपी नई जगह पोस्टिंग लेंगे। इससे पहले सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के आठ अफसरों का तबादला आदेश जारी किया और मुख्य सचिव पद से आमिर सुबहानी की विदाई करते हुए उनका वीआरएस स्वीकार करने की अधिसूचना जारी की। इसके कुछ ही देर बाद अनुमंडल से लेकर जिला स्तर के सरकारी प्रशासनिक कार्यालयों में पदस्थापित 76 अफसरों का ट्रांसफर ऑर्डर आ गया।