Bihar News : नीतीश कुमार केंद्र की मोदी सरकार को दे रहे 150 एकड़ जमीन; बिहार का फायदा क्या?

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना/दरभंगा

by Republican Desk
0 comments

Bihar News : केंद्र और बिहार में अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार है। पिछली बार ऐसा था तो अटल पथ की बड़ी सौगात पटना वालों को मिली थी। इस बार नीतीश सरकार 150 एकड़ जमीन मोदी सरकार को दे रही। क्यों?

Nitish Kumar Narendra Modi
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)। RepublicanNews.in

Atal Path Patna के लिए केंद्र ने दी थी जमीन, अब बिहार देगा

बिहार की राजधानी पटना अगर आप इधर आए हैं तो अटल पथ से शायद वास्ता पड़ा हो। पटना में रहने वालों के लिए तो यह बड़ी लाइफलाइन है। यहां पर कुछ साल पहले एक रेलवे लाइन हुआ करती थी, जिसपर नगण्य यात्रियों को लेकर एक ट्रेन आती और जाती थी। पैसेंजर ट्रेन में जितनी बोगियां थीं, उतने यात्री भी नहीं हाेते थे। केंद्र और बिहार में जब अलग-अलग सरकार थी तो इस रेलवे लाइन की जगह केंद्र सरकार देने के लिए तैयार नहीं थी। 2014 में भी ऐसा हुआ कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आई तो बिहार के मुखिया नीतीश कुमार महागठबंधन में चले गए।

जैसे ही नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में वापसी की, यह मामला भी सुलझ गया। और फिर फर्राटेदार अटल पथ (Atal Path Patna) बन गया। अब दरभंगा में भी कुछ इसी तरह का काम होगा, क्योंकि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की बिहार सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार में दरभंगा एम्स को लेकर अंतिम तौर पर बात बन गई है। बिहार सरकार 150 एकड़ से भी बड़ा प्लॉट एम्स दरभंगा (Aiims Darbhanga) के लिए दे रही है।

atal path patna foot over bridge accident spot patna
पटना का अटल पथ, जहां कुछ साल पहले तक रेलवे लाइन थी। फोटो- RepublicanNews.in

AIIMS Darbhanga के निर्माण को स्वास्थ्य मंत्रालय की मिली मंजूरी

यह 150 एकड़ से ज्यादा जमीन बिहार सरकार अपने राज्य में पटना के बाद दूसरे एम्स के निर्माण के लिए दे रही है। इस बारे में औपचारिक जानकारी बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा (Sanjay Jha) ने दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसके लिए धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा- “दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रस्तावित शोभन-एकमी बाइपास पास जमीन का सर्वे करने 18-19 मार्च 2024 को दरभंगा आई केंद्र सरकार की तकनीकी टीम ने रिपोर्ट में उपयुक्त बताया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रस्तावित भूमि पर एम्स के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी तथा संपूर्ण मिथिलावासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं। दरभंगा में एम्स का निर्माण अब जल्द शुरू होगा।”

AIIMS Darbhanga का काम होगा शुरू, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

दरभंगा एम्स निर्माण की मंजूरी मिल जाने के बाद अब राज्य सरकार चिह्नित 150 एकड़ से अधिक जमीन केंद्र सरकार को नि:शुल्क हस्तांतरित कर देगी। राज्य सरकार यहां अपने संसाधनों से बिजली-जल की आपूर्ति व्यवस्था करेगी और इस जमीन तक फोर लेन कनेक्टिविटी देने के लिए भी जरूरी कदम उठाएगी। राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा- “हमारा मानना है कि एम्स का निर्माण शहर की सीमा पर स्थित शोभन के पास होगा, तो दरभंगा को नया विस्तार मिलेगा। नए क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा। रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। राज्य की नीतीश कुमार सरकार दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH Darbhanga) का भी पुनर्विकास करा रही है। वहां 2500 बेड का नया अस्पताल बनाने के लिए ₹2742.04 करोड़ की योजना पर काम चल रहा है। दोनों सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का निर्माण हो जाने पर दरभंगा बिहार-नेपाल के लिए भी एक बड़ा केंद्र बन जाएगा।”

सम्राट चौधरी की यह गलती सुधारेंगे Dilip Jaiswal

Nitish Kumar पर हत्थे से उखड़े क्यों हैं राजद के यह नेता

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on