Bihar News : पटना में आप कहां रहते हैं? पता बदल रहा है, कागज भी बदलेंगे; संभालकर रखिए यह खबर और अंचल सूची

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट के अहम फैसले से आगे की बात। अब पटना में आप कहां रहते हैं और आपके कागजातों में पता कैसे बदल जाएगा, यह समझाने वाली खबर आ गई है। पढ़ कर सुरक्षित रख लें।

atal path patna foot over bridge accident spot patna
बिहार की राजधानी पटना का अटल पथ। फाइल फोटो। RepublicanNews.in

Patna Sadar Zone Divison का गजट नोटिफिकेशन हो गया

बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार मंत्रिपरिषद् (Bihar Cabinet) की बैठक में फैसले के बाद अब पटना सदर अंचल को नए सिरे से बांटने का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन के साथ अब जमीन-मकान से संबंधित सरकारी कामकाज से जुड़े पतों में बदलाव लगभग तय है। जिनका नहीं बदल रहा, उन्हें भी यह खबर पढ़नी चाहिए। लेकिन, सबसे पहले यह समझना चाहिए कि किनका पता बदल रहा है। गजट नोटिफिकशन के साथ राजधानी के पटना सदर अंचल को चार अलग भागों में बांट दिया गया है। पटना सदर अंचल के नाम से एक अंचल तो रहेगा ही, उसके अलावा पाटलिपुत्र, पटना सिटी और दीदारगंज नए अंचल बनाए गए हैं। नव प्रस्तावित अंचलों के हलका, मौजा और पुलिस थानों का भी बंटवारा कर दिया गया है। मतलब, हर तरीके से इस बंटवारे की कॉपी संभाल कर रखने लायक है।

Gazette Notification में क्या लिखा है, नीचे डाउनलोड लिंक से देखें

गुरुवार को बिहार सरकार के गजट नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि पुराने हलका का क्या नाम था और नव-प्रस्तावित हलके को किस नाम से जाना जाएगा। इस नव-प्रस्तावित हलके में कौन-कौन मौजा आएगा। उन मौजा का थाना कौन होगा, यह भी दिया गया है। उदाहरण के लिए बिहार विधानसभा के पास का यारपुर इलाका पहले नूतन राजधानी अंचल-2 के तहत आता था, अब नए गजट नोटिफिकेशन के तहत यह राजापुर हलके के तहत आएगा। यह गर्दनीबाग थाने से बिल्कुल सटा इलाका होने के साथ इसी थाने से जुड़ा था, लेकिन अब इसे जक्कनपुर में जोड़ दिया गया है। नोटिफिकेशन के पहले सरकार ने कैबिनेट से इसे पास करा दिया है, इसलिए अब इसमें बदलाव की गुंजाइश अमूमन नहीं है। थानों को लेकर किया गया बदलाव आगे परेशानी कारक होगा, लेकिन फिलहाल सरकार का निर्णय अंतिम और मान्य है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on