Bihar News में खबर आग के तांडव से जुड़ी हुई। बेगूसराय में हुई आगलगी की घटना में एक ही परिवार के 4 लोग जिंदा जल गए हैं।
बेगूसराय में आग का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है। आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए हैं। वहीं इस आगलगी में दो बच्चें समेत चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। दिल दहलाने वाली यह घटना बछवाड़ा थाना इलाके में हुई है।
शॉर्ट सर्किट की चिंगारी ने उजाड़ दी पूरी दुनिया
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 में हर तरफ मातम है। बताया जा रहा है कि बीती रात शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। धीरे-धीरे आसपास के कई घरों में भी आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी ने आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।
पत्नी-पत्नी और 2 बच्चों की मौत, अबतक 2 शव बरामद
आगलगी की इस घटना में घर में सोए चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। लोगों ने बताया कि एक ही परिवार के दो बच्चे समेत चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हुई है। दो बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस अन्य दो मृतकों का शव तलाश करने में जुटी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आगलगी की इस घटना में नीरज कुमार, उनकी पत्नी कविता देवी, पुत्र लव और कुश की मौत हुई है। ये सभी एक ही साथ सोए हुए थे। तभी शॉर्ट सर्किट के कारण आग ने घर को राख कर दिया।