Bihar News : बिहार समेत देश के कई हिस्सों से कामाख्या जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन इस रूट पर दी है।
Katihar-Barauni-Hajipur-Patliputra-DDU के रास्ते कामाख्या-आनंद विहार ट्रेन चलेगी
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र- दानापुर-डीडीयू के रास्ते कामाख्या (Kamakhya) और आनंद विहार (Anand Vihar) के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) के परिचालन (Train Status) का निर्णय लिया है। इस स्पेशल ट्रेन (Train News) में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोच, वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 04 कोच तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।
ट्रेन का रूट और समय देख लें
गाड़ी सं. 02525 कामाख्या-आनंद विहार स्पेशल कामाख्या से 16.02.2024 से 29.03.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 22.45 बजे खुलकर अगले दिन शनिवार को 11.05 बजे कटिहार, 12.05 बजे नवगछिया, 13.12 बजे खगड़िया, 13.50 बजे बेगूसराय, 14.35 बजे बरौनी, 16.15 बजे हाजीपुर, 17.10 बजे पाटलिपुत्र, 17.40 बजे दानापुर, 18.18 बजे आरा, 19.10 बजे बक्सर, 21.05 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए रविवार को 08.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
वापसी के लिए भी समझ लें प्लान
वापसी में गाड़ी सं. 02526 आनंद विहार-कामाख्या स्पेशल आनंद विहार से 18.02.2024 से 31.03.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 17.20 बजे खुलकर सोमवार को 04.42 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 05.53 बजे बक्सर, 06.50 बजे आरा, 07.20 बजे दानापुर, 07.40 बजे पाटलिपुत्र, 08.40 बजे हाजीपुर, 10.20 बजे बरौनी, 10.58 बजे बेगुसराय, 11.35 बजे खगड़िया, 12.35 बजे नवगछिया, 14.50 बजे कटिहार रुकते हुए मंगलवार को 03.40 बजे कामाख्या पहुंचेगी।