Bihar News : बिहार में एक बार फिर नरसंहार हुआ है। एक ही परिवार के पांच लोगों की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई है। उन्हें जिंदा जला दिया गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है।
Bihar Crime : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या
पूर्णिया से इस वक्त की सबसे बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रजीगंज पंचायत के टेटगमा गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की पीट-पीटकर और जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने डायन बिसाही के शक में इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Purnia News : डायन का आरोप लगाकर वारदात को दिया अंजाम
घटना में मारे गए लोगों की पहचान बाबूलाल उरांव, उनकी पत्नी सीता देवी, मां कातो मसोमात, बेटा मनजीत उरांव और बहू रानी देवी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि गांव के लगभग ढाई सौ से अधिक ग्रामीणों ने मिलकर इन लोगों को पहले घर से बाहर खींचा, फिर लाठियों से पीटा और अंत में आग के हवाले कर दिया। हत्या के बाद शवों को गायब कर दिया गया, जिन्हें पुलिस अब खोजने में जुटी है।
पुलिस मुख्यालय ने DSP को नाप दिया, दलाल के जरिए वसूली, DIG की रिपोर्ट पर बड़ा एक्शन
Purnia Bihar : तांत्रिक और उसका साथी डिटेन, पुलिस की उड़ी नींद
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कुछ दिनों से गांव में बीमारियों और आकस्मिक मौतों को लेकर अफवाहें फैल रही थीं। गांव के कुछ लोगों ने तंत्र-मंत्र के आधार पर इन मृतकों पर “डायन” होने का आरोप लगाया। कथित तांत्रिक नकुल उरांव और उसके सहयोगियों ने गांव वालों को उकसाया, जिसके बाद यह सामूहिक हमला हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्णिया एसपी स्वीटी सहरावत, एएसपी और कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) और डॉग स्क्वायड भी जांच में जुटे हैं। फिलहाल तांत्रिक नकुल उरांव और एक अन्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।