Bihar News में पटना के चर्चित छात्र हर्ष राज हत्याकांड से जुड़ी हुई खबर। पटना यूनिवर्सिटी ने हत्याकांड में आरोपित 5 छात्रों के रिजल्ट पर रोक लगा दी है।
Patna University के छात्र Harsh Raj की हत्या
पटना के लॉ कॉलेज में 27 मई को बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की पीट-पीटकर हुई हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने बिहार को शर्मशार कर दिया था। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि पिछले साल (2023) दशहरा पर मिलर हाई स्कूल मैदान में डांडिया नाइट में हर्ष राज का अमन और रवीश नाम के छात्रों से विवाद हो गया था। इसी बात का बदला लेने के लिए छात्र हर्ष राज की दिनदहाड़े पीट-पीट कर उस समय हत्या कर दी गयी थी जब वह सुल्तानगंज थाना इलाके में स्थित लॉ कॉलेज में स्नातक के अंतिम पेपर की परीक्षा देकर निकला था। कॉलेज कैंपस में ही आरोपियों ने हर्ष पर हमला किया और लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी।
PU प्रशासन का एक्शन, 5 छात्र निष्कासित, रिजल्ट पर रोक
पटना विश्वविद्यालय की ओर से हर्ष राज हत्याकांड से जुड़ी एक अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना में बताया गया है कि 27 मई 2024 को बीएन कॉलेज फंक्शन इंग्लिश सेमेस्टर 6 के छात्र हर्ष राज की हत्या की घटना में संलिप्त पांच छात्रों का परीक्षा फल के प्रकाशन पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई है। परीक्षा फल रोकने का निर्णय 29 मई 2024 को लिया गया था। इन सभी छात्रों को तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय से निष्कासित भी किया गया है।