Bihar News में खबर राजधानी पटना से जहां बेखौफ अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर सड़क पर खूनी खेल खेला गया है।
राजधानी में अपराधियों ने कानून की धज्जियां उड़ा दी है। बेखौफ अपराधी खाकी के दावों को रौंदते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कुछ दिन पहले पटना का दिल कहे जाने वाले डाकबंगला चौराहे पर लूट के दौरान कारोबारी को गोली मारने की वारदात ने पटना पुलिस की साख को मिट्टी में मिला दिया था। अब एक बार फिर राजधानी के पॉश इलाके शास्त्री नगर थाना इलाके में अपराधियों ने एक साथ तीन लोगों को गोली मारी है।
सब्जी मंडी में दनादन गोलीबारी, 3 लोगों को लगी गोली
शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक सब्जी मंडी में मंगलवार की रात बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। अपराधी सड़क पर खुला तांडव करते रहे। इस वारदात में तीन लोगों को गोली लगी है। एक व्यक्ति को पैर में, दूसरे को हाथ में और तीसरे को सीने में गोली मारी गई है। इनमें से एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हें गोली मारी गई है उनकी पहचान अजय कुमार, जितेंद्र राय और गुंजन झा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने बिना किसी को टारगेट किए जहां-तहां अंधाधुंध गोलियां चलाई है। अपराधी इस कदर बेखौफ थे कि उन्होंने बीच सड़क पर काफी देर तक तांडव मचाया। इसके बाद आसानी से निकल गए।
पुलिस पेट्रोलिंग के दावों की खुली पोल, अब कार्रवाई का भर रहे दंभ
राजधानी में हुई इस गोलीबारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी। सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। वारदात के पीछे की वजह भी पुलिस अबतक नहीं ढूंढ सकी है। बड़ी बात ये है कि घटना रात करीब साढ़े दस बजे हुई है। राजधानी में रात साढ़े दस बजे इस तरह सड़क पर खून की होली खेलकर अपराधी फरार हो गए। ऐसे में सवाल ये है कि आखिर पटना पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग के दावे कहां गए? आखिर कैसे अपराधी इस कदर बेखौफ होकर राजधानी में खुला तांडव मचा रहे हैं? साफ है कि पटना पुलिस का खौफ अपराधियों के मन में थोड़ा भी नहीं है। अब अपराधियों की गिरफ्तारी कर भले ही पुलिस खुद का पीठ थपथपा ले। लेकिन इतना तो साफ है कि पटना अब आम लोगों के लिए क्राइम कैपिटल बन चुका है।