Bihar News : थाने के अंदर से शराब गायब हो गई। जांच में पता चला कि दारोगा और कुछ पुलिसकर्मी ही इस कांड में शामिल हैं। मामला सामने आने के बाद दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
Bihar Police : पटना के थाने से चोरी हुई शराब, 3 पुलिसकर्मियों पर FIR
अगर पुलिस थाने में ही चोरी हो जाए तो फिर पुलिस महकमे का हाल बयां करने की जरूरत नहीं है। पटना के एक थाने में कुछ ऐसा ही हुआ है। पुलिस ने शराब तस्करों से शराब जप्त की थी। शराब को मालखाना में रखा गया। सिटी एसपी ने मामले की पड़ताल की। इसके कुछ ही दिन बाद मालखाना से शराब गायब हो गई। जब इसकी सुगबुगाहट हुई तो मामला सीनियर अधिकारियों के पास पहुंचा। पटना के सीनियर एसपी अवकाश कुमार ने तत्काल जांच के आदेश दिए और जांच में जो बातें सामने आई उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। उसी थाने के दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों ने मालखाना से शराब गायब किया था। एसएसपी के आदेश पर तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ उन्हीं के थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एसएसपी ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया है। यह मामला पटना के पाटलिपुत्र थाने से सामने आया है।
Patna News : पुलिस ने ही थाने से चोरी की थी शराब, निलंबित
पटना में दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों का यह कारनामा सामने आया है। जब्त शराब को गायब करने पर पाटलिपुत्र थाने के तीन पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीनों को निलंबित भी कर दिया गया है। महिला दारोगा आशा कुमारी और एएसआइ पंकज कुमार तथा राजेश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है। पिछले सप्ताह महिला दारोगा ने शराब जप्त की थी। तब सिटी एसपी सेंट्रल स्वीटी सहरावत ने मामले की जांच की थी। जब मालखाना से शराब गायब होने की खबर फैली तो थाने का वीडियो फुटेज खंगाला गया। सिटी एसपी सेंट्रल ने आरोपित पुलिसकर्मियों से पूछताछ की तो कारनामा खुल गया। इसके बाद आरोपित पुलिसकर्मी वहां से निकल गए। लिहाजा एसएसपी अवकाश कुमार के आदेश पर पाटलिपुत्र थाने में ही आरोपित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। बाद में तीनों आरोपितों को निलंबित कर दिया गया।
Bihar Crime News : महिला दारोगा ने पकड़ी थी शराब, मिलान में खुली पोल
थाने के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि राजेश ने मालखाना से शराब की बोतलें हटाई थीं। वहां पंकज भी मौजूद था। लेकिन पूछताछ में दोनों ही शराब लेकर जाने की बात से नकार रहे थे। एसएसपी अवकाश कुमार के पाटलीपुत्रा के पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज करने की पुष्टि की है। एसएसपी ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व महिला दारोगा आशा कुमारी ने शराब की खेप पकड़ी थी। उसे सरिस्ता में रख दिया था। जब मालखाना प्रभारी ने शराब की बोतलों का मिलान जब्ती सूची से किया तो गिनती में बोतल कम मिली थी। इसके बाद मालखाना प्रभारी ने दारोगा और छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों से पूछा तो सभी ने शराब लेकर जाने की बात से इनकार कर दिया था।