Bihar News : कन्हैया कुमार की पदयात्रा में जमकर मारपीट हुई है। उनके बाउंसर और समर्थकों के बीच हिंसक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है।
Kanhaiya Kumar : कन्हैया की पदयात्रा में जमकर मारपीट
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पदयात्रा में जमकर मारपीट हुई है। पदयात्रा के दौरान कन्हैया कुमार के समर्थक और कन्हैया के बाउंसरों के बीच खूनी झड़प का वीडियो सामने आया है। वीडियो में समर्थक और बाउंसर एक-दूसरे के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। इस बीच कन्हैया कुमार पदयात्रा छोड़कर दिल्ली रवाना हो गए हैं। कहा जा रहा है कि पदयात्रा में हुई मारपीट के बाद कन्हैया कुमार दिल्ली रवाना हुए हैं। हालांकि पार्टी ने कहा है कि राहुल गांधी का अचानक कॉल आने के बाद कन्हैया कुमार दिल्ली के लिए निकल गए। यह घटना अररिया जिले में हुई है।
Araria News : पदयात्रा छोड़ निकले कन्हैया, पार्टी बोली, अर्जेंट मीटिंग
अररिया में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार के बाउंसर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की तस्वीर सामने आयी है। इस झड़प की पुष्टि खुद कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर अनवर खान ने की है। हालांकि जिलाध्यक्ष ने कहा कि कन्हैया कुमार शहर में चल रहे पदयात्रा को बीच में छोड़कर इसलिए निकल गए क्योंकि उन्हें राहुल गांधी का फोन आ गया था। दिल्ली में किसी तरह की मीटिंग के लिए उन्हें कॉल आया था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर अनवर खान ने कहा कि झड़प की बात सही है, लेकिन इस वजह से कन्हैया कुमार पदयात्रा छोड़कर नहीं निकले हैं। कन्हैया कुमार को राहुल गांधी का फोन आ गया था। कन्हैया कुमार के बाउंसर और कांग्रेस यूथ कार्यकर्त्ता के बीच झड़प का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।