Bihar News : जमीनी विवाद का फैसला कोर्ट से आने वाला है। कोर्ट के फैसले से पहले ही किसान की हत्या कर दी गई।
Bihar Crime : बेगूसराय में किसान की गोली मार कर हत्या
बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से बेगूसराय में खूनी वारदात को अंजाम दिया है। घर में सो रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा पूर्वी वार्ड नंबर-5 की है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय सुरेश महतो के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वारदात के पीछे जमीनी विवाद को वजह बताया गया है। परिजनों का दावा है कि 14 जनवरी को जमीनी विवाद से जुड़े केस पर फैसला आना था, लेकिन उससे पहले ही हत्या कर दी गई।
Begusarai News : खिड़की से मारी गई गोली
सुरेश महतो रोज की तरह अपने घर में सोए हुए थे। तभी रविवार की रात करीब 12:30 बजे ने अपराधियों ने खिड़की से गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब-तक सभी अपराधी भाग चुके थे। सुरेश महतो जमीन पर गिरकर छटपटा रहे थे। आनन-फानन में उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई। हालांकि तब तक मौत हो चुकी थी।
Begusarai Bihar : 14 जनवरी को आना था कोर्ट का फैसला
परिजनों के अनुसार, पड़ोस के ही रामचंद्र महतो से चार कट्ठा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। 1997 से ही यह मामला कोर्ट में है। 14 जनवरी को उसका फैसला होना था। उन लोगों ने धमकी दी थी कि जमीन हासिल नहीं होने देंगे और फैसला आने से पहले हत्या कर दी गई।