Bihar News : बाहुबली अनंत सिंह अब आएंगे बाहर? AK47 केस में गई थी विधायकी, High Court से अनंत सिंह बरी

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News : बुधवार का दिन बिहार की राजनीति के लिए बड़ा रहा, क्योंकि जिस केस में बाहुबली अनंत सिंह की विधायकी गई- उससे हाईकोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया।

anant singh bail from patna high court
बाहुबली अनंत सिंह की विधायकी एके47 बरामदगी के केस में निचली अदालत के फैसले पर हुई थी। फोटो- Anant Singh Social Media

Anant Singh Bail : निचली अदालत से सजा, हाईकोर्ट से बरी

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है? ऐसा इसलिए क्योंकि पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) ने अनंत सिंह को दो केस में बड़ी राहत दे दी है। इनमें से एक केस वही है जिसमें अनंत सिंह को निचली अदालत से सजा हुई थी। अनंत सिंह को अत्याधुनिक AK 47 के केस में हाईकोर्ट ने बरी (Anant Singh Bail) कर दिया है। कोर्ट के आदेश की कॉपी सामने आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि उन्हें केस में बरी किस आधार पर किया गया है।

अनंत सिंह के घर AK 47 की बरामदगी के बाद उन्हें जेल भेजा गया था। निचली अदालत ने अनंत सिंह को इस मामले में सजा सुनाई थी। बुधवार को पटना हाईकोर्ट ने अनंत सिंह को दो अलग-अलग मामलों में बरी कर दिया है। खबर है कि अत्याधुनिक हथियार AK 47 रखने के मामले में हाईकोर्ट ने राहत देते हुए अनंत सिंह को बरी कर दिया है। हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि पूर्व विधायक अनंत सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी किया गया है या फिर कोई और वजह है।

खबर अपडेट हो रही है…

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on