ED Raid : आईएएस संजीव हंस के ठिकानों पर ईडी ने फिर की छापेमारी, डीए का दर्ज होगा केस

रिपब्लिकन न्यूज, सेंट्रल डेस्क

by Republican Desk
0 comments

ED Raid चल रही है। आईएएस संजीव हंस के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी चल रही है। अब ईडी ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज करने की सिफारिश भी की है।

आईएएस संजीव हंस के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी (फोटो : RepublicanNews.in)

IAS Sanjeev Hans : फिर से ED की Raid

आईएएस संजीव हंस के ठिकानों पर फिर से छापेमारी चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय एक बार फिर से संजीव हंस के ठिकानों को खंगाल रही है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में संजीव हंस के खिलाफ छापेमारी जारी है। संजीव हंस के खिलाफ छापेमारी की यह करवाई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में चल रही है। सूत्रों के अनुसार, आईएएस संजीव हंस के करीबायों पर ईडी ने दबिश दी है। इस छापेमारी के दौरान बेनामी संपत्ति और संदिग्ध लेनदेन से जुड़े दस्तावेज ED के हाथ लगे हैं। बिहार कैडर के आईएएस संजीव हंस के खिलाफ ईडी की लगातार हो रही छापेमारी से हड़कंप मचा है। संजीव हंस के करीबियों में खलबली मची है। सूत्रों का दावा है कि ED के हाथ कई ऐसे पुख्ता सबूत लगे हैं जिससे संजीव हंस का बचना अब नामुमकिन नजर आ रहा है।

ED ने CBI व SVU को केस दर्ज करने के लिए भेजा पत्र

इस बीच खबर यह भी है कि ED ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में आईएएस संजीव हंस के साथ ही पूर्व विधायक गुलाब यादव के करीबियों पर भी छापेमारी की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ED को लेनदेन से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। इनमें इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी शामिल हैं। खबर है कि इन सबूतों को ED अन्य जांच एजेंसी सीबीआई और बिहार की एजेंसी विशेष निगरानी इकाई से साझा कर सकती है। संजीव हंस और गुलाब यादव पर आय से अधिक संपत्ति का केस भी दर्ज किया जा सकता है। इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय ने सरकार और विशेष निगरानी इकाई को पत्र भेजा है। इस पत्र में दोनों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज करने की सिफारिश की गई है।

Watch Video

रेप केस के बाद आय से अधिक संपत्ति का मामला आया सामने

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 16 जुलाई, 2024 को बिहार कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। ईडी ने दिल्ली, पुणे और बिहार सहित कई जगहों पर छापेमारी की थी। एक महिला ने पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस संजिव हंस के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था। महिला ने बताया था कि 2016 में पूर्व विधायक गुलाब यादव ने महिला आयोग का सदस्य बनाने के लिए प्रलोभन दिया था। इसके बाद गन पॉइंट पर उसने दुष्कर्म किया। जब वह एफआईआर करने गई तो उसने जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद 2017 में गुलाब यादव संजीव हंस को लेकर आया और कई होटलों में दोनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में संजीव हंस को हाईकोर्ट से राहत मिली है। रेप के इसी केस की जांच के दौरान आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on