Bihar News : बिहार में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। एक कुख्यात अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर अपराधी ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में अपराधी को गोली लगी है।
Siwan News : सीवान में पुलिस एनकाउंटर, कुख्यात को लगी गोली
बिहार में एक बार फिर पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ की खबर है। एक कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद हथियार बरामदगी के लिए अपराधी पुलिस को एक ठिकाने पर लेकर पहुंचा। इसी बीच मौका देखकर उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस गोलीबारी में अपराधी को गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनकाउंटर की यह वारदात सीवान (Siwan Police) से सामने आई है।
Encounter News Bihar : अपराधी ने पुलिस पर की फायरिंग
सीवान में पुलिस (Bihar Police) और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है। कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके पास से हथियार बरामद करने की कोशिश कर रही थी। पूछताछ में उसने बताया कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के इन्दौली गांव में उसने हथियार छिपा कर रखा है। हथियार बरामद करने के लिए पुलिस उसे इंदौली गांव लेकर पहुंची। इसी बीच मौका देखकर उसने हथियार से पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी क्रॉस फायरिंग की। जवाबी गोलीबारी में कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
DGP Vinay Kumar : डीजीपी की चेतावनी साफ है, खौफ में अपराधी
बिहार में पुलिस एनकाउंटर से यह साफ है कि अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जा रहा है। हाल ही में शेखपुरा में बेगूसराय के अपराधी गोलू सिंह को पुलिस ने गोली मारी थी। उसके ठीक कुछ दिन पहले पटना में पुलिस का जबरदस्त ऑपरेशन दिखा था। अपराधी पुलिस के आगे नतमस्तक नजर आए थे। डीजीपी विनय कुमार ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि अपराधी जिस भाषा में समझेंगे, उन्हें उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा। यही वजह है कि बिहार में अब अपराधी पुलिस की गोली से मारे जा रहे हैं। पुलिस के एक्शन से अपराधियों के बीच खौफ का माहौल है।