Bihar News : बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक भ्रष्ट डीएसपी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। दलाल के जरिए वसूली करने वाले डीएसपी को पद से हटाते हुए मुख्यालय अटैच किया गया है।
Bihar Police : पद से हटाए गए डीएसपी धीरेंद्र कुमार
बिहार में पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर एक बार फिर बड़ा कदम उठाया गया है। चंपारण रेंज के डीआईजी की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने रक्सौल के डीएसपी धीरेंद्र कुमार को उनके पद से हटा दिया है। अब उन्हें मुख्यालय में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है, जबकि उनके स्थान पर फिलहाल साइबर थाना डीएसपी अभिनव परासर को रक्सौल डीएसपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। रक्सौल के एक कपड़ा व्यवसायी से जुड़े एक गंभीर मामले की जांच के दौरान डीआईजी को कई अनियमितताएं मिलीं। जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि डीएसपी धीरेंद्र कुमार पर व्यवसायी से रिश्वत लेने का आरोप है।
Raxaul News : दलाल के जरिए वसूली, पर्यवेक्षण रिपोर्ट में खेल
डीएसपी ने एक दलाल के माध्यम से केस से नाम हटाने के बदले में घूस ली। इसके अलावा, कई मामलों में बिना केस की गंभीरता को समझे ही पर्यवेक्षण देने की बात भी रिपोर्ट में सामने आई है। डीआईजी की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय तक पहुंचते ही तुरंत संज्ञान लिया गया और डीएसपी को उनके पद से हटा दिया गया। इस कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बिहार पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पहले भी कई अधिकारियों और कर्मियों पर गंभीर आरोप लग चुके हैं, बावजूद इसके हालात में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है। रक्सौल डीएसपी के मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कार्रवाई के बाद भी अधिकारी अपनी हरकतों से बाज क्यों नहीं आ रहे?
बिहार में 17 राजनीतिक दलों की मान्यता पर खतरा, निर्वाचन आयोग ने जारी की ‘डीलिस्टिंग’ की चेतावनी
DGP Vinay Kumar : डीजीपी विनय कुमार सख्त, रडार पर हैं कई डीएसपी
बिहार के डीजीपी विनय कुमार भ्रष्टाचार पर बेहद सख्त हैं। कई पुलिस उपाधीक्षकों के खिलाफ मुख्यालय में जांच चल रही है। रक्सौल जैसे संवेदनशील क्षेत्र में अब डीएसपी के तौर पर साइबर थाना डीएसपी अभिनव परासर को नियुक्त किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि नई तैनाती से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधरेगी और भ्रष्टाचार पर कुछ हद तक अंकुश लगेगा। पुलिस मुख्यालय का यह कड़ा कदम आने वाले समय में अन्य पुलिस अधिकारियों के लिए चेतावनी साबित हो सकता है, बशर्ते कार्रवाई सिर्फ स्थानांतरण तक सीमित न रहकर कानूनी दायरे में सख्ती से हो। पुलिस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार कई अन्य डीएसपी के खिलाफ भी जांच जारी है।