Bihar News में चर्चा Begusarai में बेलगाम अपराध की हो रही है। पुलिसिया दावों का मखौल बनाते हुए लूट के दौरान एक श्रद्धालु को गोली मारी गई है।
Begusarai में बेखौफ अपराधियों का तांडव, वारदात से दहशत
बेगूसराय में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। बेखौफ अपराधियों का तांडव चल रहा है। लूट और हत्या की वारदातें बैक टू बैक हो रहीं हैं। एक बार फिर पुलिसिया तंत्र के दावों की हवा निकल गई है। राजकीय कल्पवास मेला के दौरान पुख्ता सुरक्षा दावों की बखियां उधेड़ते हुए अपराधियों ने एक श्रद्धालु को लूट के दौरान गोली मार दी है। सिमरिया धाम में हुई इस वारदात से श्रद्धालु दहशत में हैं। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को डिटेन किया है।
Darbhanga के श्रद्धालु को बेगूसराय में मारी गोली
मंगलवार की सुबह करीब 3:30 बजे चकिया थाना इलाके में यह सनसनीखेज वारदात हुई है। सिमरिया तीन मुहानी चौक बैरियर से पूर्वी तरफ बहियार की ओर जाने वाले रास्ते में एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब दरभंगा जिले के मनिगाछी थाना अंतर्गत दहोरा निवासी उत्तम दास के पुत्र गंगा दास परिवार के साथ सिमरिया धाम पहुंचे थे। अपराधियों ने गंगा दास से लूटपाट की कोशिश की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बेखौफ अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। वारदात के बाद अपराधी बड़ी ही आसानी से मौके से फरार हो गए।
Begusarai News : लूट का विरोध, सीने में दाग दी गोली
परिजनों ने बताया कि गंगा दास अपनी पत्नी, मां और दो बच्चों के साथ सिमरिया में गंगा स्नान करने आए थे। ट्रेन से उतरने के बाद वह हनुमान मंदिर के पास पहुंचे। इसी दौरान अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने सीने में गोली मार दी। गंगा दास के परिजनों ने बताया कि हम लोग छठ व्रत करते हैं। दीपावली से पहले गणेश-लक्ष्मी पूजा और छठ के लिए गंगा स्नान करने सिमरिया आ रहे थे। ट्रेन से राजेंद्र पुल स्टेशन पहुंचे और वहां से सिमरिया घाट जा रहे थे। इसी बीच टैक्स वसूली बैरियर के समीप अपराधियों ने गंगा दास को गोली मार दी।
अपराधियों के हौसले बुलंद, Begusarai Police नतमस्तक
बेगूसराय में बेखौफ अपराधी बैक टू बैक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हर वारदात के बाद पुलिस कार्रवाई का ढिंढोरा तो पीटती है, लेकिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। सिमरिया धाम में राजकीय कल्पवास मेला लगा हुआ है। यहां काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती गई है। रोजाना हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं। सुरक्षा के तमाम दावे किए जा रहे हैं। इसके बावजूद बेलगाम अपराधी न सिर्फ लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, बल्कि विरोध करने पर गोली दागने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। साफ है कि बेगूसराय में अपराधियों के हौसलों के आगे खाकी नतमस्तक हो चुकी है।