Bihar News : शर्मनाक…पहलगाम में शहीद मेजर की पत्नी का फर्जी अश्लील वीडियो वायरल, AI से बनाकर यूट्यूब पर किया अपलोड

रिपब्लिकन न्यूज, गोपालगंज

by Jyoti
0 comments

Bihar News : बिहार के साइबर अपराधियों ने हमें शर्मशार कर दिया है। पहलगाम हमले के शाहिद मेजर की पत्नी का AI तकनीक के जरिए अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।

Navy Officer Vinay Narwal : शहीद विजय नरवाल की पत्नी का फर्जी अश्लील वीडियो वायरल

हम बेशर्म हो चुके हैं। इतने बेशर्म कि हमें अब अपने शहीदों की वीरांगनाओं का अपमान करने में भी लज्जा नहीं आती। तभी तो बिहार के साइबर अपराधियों ने पहलगाम हमले में शहीद मेजर विनय नरवाल की पत्नी का चेहरा मॉर्फ कर अश्लील वीडियो बना डाला। फिर उसे यूट्यूब के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया। गोपालगंज में हुए इस सनसनीखेज कांड ने बिहार को देश के सामने शर्मिंदा कर दिया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI तकनीक का इस्तेमाल कर अश्लील वीडियो तैयार कर उसे यूट्यूब पर शेयर करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गोपालगंज पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दो साइबर अपराधियों को दबोचा गया है।

Gopalganj News : हरियाणा पुलिस ने गोपालगंज में की छापेमारी

AI टूल्स का दुरुपयोग करते हुए शहीद मेजर विनय नरवाल की पत्नी की तस्वीर को मॉर्फ कर एक आपत्तिजनक अश्लील वीडियो वायरल किया गया। इस वीडियो को S S REAL POINT नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र से दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये दोनों आरोपी लंबे समय से इस तरह की साइबर गतिविधियों में शामिल थे और एआई तकनीक का गलत इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर कई फर्जी कंटेंट फैला रहे थे। इस मामले में हरियाणा पुलिस ने गोपालगंज पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की है।

Vinay Narwal’s Wife Himanshi : मेजर विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का वीडियो बनाने वाले गिरफ्तार

गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि हमने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यूट्यूब चैनल को ट्रैक किया और फिर हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके लैपटॉप, मोबाइल और अन्य डिवाइसेज़ से कई डिजिटल सबूत बरामद किए गए हैं। आगे की जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि उन्होंने कई और लोगों को टारगेट कर इस तरह के वीडियो बनाए हैं। फिलहाल पुलिस डिजिटल फॉरेंसिक जांच के ज़रिए इनके नेटवर्क और अन्य पीड़ितों की पहचान करने में जुटी है। यूट्यूब से भी उक्त चैनल को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ये घटना एक बार फिर यह चेतावनी देती है कि एआई जैसे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल अगर गलत हाथों में जाए, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

Himanshi Narwal : पहलगाम हमले में शहीद हुए थे विनय नरवाल

पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर विनय नरवाल की उनके पत्नी हिमांशी के सामने ही हत्या कर दी थी। विनय नरवाल और हिमांशी की शादी 16 अप्रैल को मसूरी में हुई थी। 19 अप्रैल को उनका ग्रैंड रिसेप्शन भी हुआ था। रिसेप्शन के दो दिन बाद ही वे अपने हनीमून के लिए जम्मू-कश्मीर रवाना हो गए थे। पहलगाम में आतंकियों की गोली से पत्नी हिमांशी तो बच गईं, लेकिन पति विनय अपनी जान गंवा बैठे। विनय अपने माता-पिता के एकलौते बेटे थे।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on