Bihar News में एक हैरान करने वाली खबर Begusarai से सामने आई है। जिला परिषद सदस्य की मौत के बाद पोस्टमार्टम पर न सिर्फ सवाल उठे हैं, बल्कि कठघरे में समूचा प्रशासनिक महकमा खड़ा है।
Begusarai News : चिता से उठाई गई जिला परिषद सदस्य की लाश
बेगूसराय में जिला परिषद सदस्य और जन सुराज पार्टी के नेता शिवचंद्र महतो की मौत एक रहस्य बनकर सामने आया है। अब तक की पुलिसिया तफ्तीश और पोस्टमार्टम रिपोर्ट खुद सवालों के घेरे में है। अंतिम संस्कार से ठीक पहले लाश को चिता से उठाकर फिर से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने बॉडी में दो स्थानों पर गोली लगने की आशंका जताई है। ऐसे में सवाल पुलिस और मेडिकल बोर्ड पर उठ रहे हैं। सवाल यह है कि आखिर कैसे पुलिस की नजर कारतूस से हुए शरीर के जख्म पर नहीं गए ? सवाल यह भी कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बगैर कपड़े उतारे पोस्टमार्टम कैसे कर दिया? इस मामले को लेकर बेगूसराय में बवाल मचा है। बीजेपी, जेडीयू और जन सुराज से लेकर तमाम पार्टी के नेता प्रशासन पर भड़क उठे हैं।
Begusarai Police : परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका, क्या रची जा रही कोई साजिश?
शुक्रवार की देर शाम तेघड़ा थाना क्षेत्र के पीढौली कुश्ती ढाला के समीप शिवचंद्र महतो की लाश सड़क किनारे मिली थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तेघड़ा अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में पुलिस ने इसे सड़क हादसा बताया। लेकिन परिजनों ने शुरू में ही हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस के अनुसार, तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
Teghra Begusarai : अंतिम संस्कार के समय दिखा गोली का निशान
शनिवार को परिजन अंतिम संस्कार के लिए सिमरिया घाट पहुंचे। यहां अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी कर ली गई। शव को चिता पर रख भी दिया गया। लेकिन शव को नहलाने के लिए जब कपड़ा हटाया गया तो परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों का कहना है कि शरीर में दो जगह गोली के जख्म के गहरे निशान हैं। शरीर में मिले गड्ढों को देखने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार रोक दिया और लाश को लेकर सदर अस्पताल पहुंच गए। मृतक के पुत्र सोनू कुमार के अनुसार उसके पिता की हत्या की गई है। सोनू का दावा है कि उसके पिता अगले विधानसभा चुनाव में लड़ने की तैयारी कर रहे थे।
सदर अस्पताल में हंगामा, कठघरे में मेडिकल बोर्ड
सदर अस्पताल में भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर, जदयू के पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय, जन सुराज के नेता संजय गौतम, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने जमकर हंगामा मचाया। अस्पताल में मौजूद लोगों ने आरोप लगाया की साजिश के तहत हत्या की बात को दबाने के लिए गलत तरीके से पोस्टमार्टम किया गया है। अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि बगैर कपड़ा उतारे पोस्टमार्टम आखिर कैसे कर दिया गया ? जब शरीर पर जख्म के निशान हैं तो पोस्टमार्टम में इतनी बड़ी लापरवाही बरती गई या फिर साजिश की गई? वहीं सिविल सर्जन प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि कोई लापरवाही नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा की कहीं कोई गड़बड़ी हुई थी या नहीं। अगर कोई गड़बड़ी होगी तो कार्रवाई की जाएगी।