Bihar News में खबर एक ऐसे हत्याकांड की जिसने समूचे गांव में दहशत कायम कर दिया है। एक युवक की हत्या हुई है। लाश को मंदिर परिसर से बरामद किया गया है।
काली मंदिर में लाश, बलि देने की चर्चा
काली मंदिर में सुबह जब लोग पहुंचे तो एक युवक की लाश पड़ी थी। खून से लथपथ लाश को मंदिर परिसर में देख गांव में हड़कंप मच गया। बलि देने की बात सुनकर पूरा इलाका दहशत में आ गया। मृतक की पहचान भी हो गई। फिर सामने आया प्रेम प्रसंग का एंगल। हत्या की इस वारदात के बाद भीड़ उग्र हो गई। पुलिस पर हत्यारों से मिले होने का आरोप लगाकर भीड़ ने खूब हंगामा किया। यह सनसनीखेज वारदात कैमूर जिले से सामने आई है।
भीड़ का भड़का आक्रोश, पुलिस पर आरोप
कैमूर के बेलाव थाना अंतर्गत बेलाव गांव के पूरब में स्थित काली मंदिर में शनिवार की सुबह एक युवक की लाश मिली है। मृतक की शिनाख्त सोनरा गांव निवासी सुचित राम के बेटे पंकज कुमार (23 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, सुबह 6 बजे उन्हें बेलाव गांव के लोगों ने बताया कि पंकज की हत्या मंदिर में कर दी गई है। वारदात की जानकारी के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। हत्या को लेकर तरह-तरह की बातें की जाने लगीं। गांव के लोगों का कहना था कि काली मंदिर में युवक की बलि दी गई है। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना के बाद भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार तथा बेलाव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को शव को कब्जे में लेने के लिए भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा। काफी समझाने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
नाबालिग से शादी कर गया था जेल, जमानत पर आया तो हुई हत्या
पुलिस के अनुसार, हत्या की इस वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग ही मुख्य वजह है। मृतक पंकज ने कुछ माह पूर्व बेलाव गांव की एक नाबालिग से महाराष्ट्र में शादी कर ली थी। इस मामले में वह कुछ महीने जेल में बंद था। हाल ही में जमानत पर वह बाहर आया था। शुक्रवार को सब्जी लाने की बात कहकर निकलने के बाद पंकज घर नहीं लौटा। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है। तफ्तीश की जा रही है।